26 Apr 2024, 14:33:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

मायावती का पलटवार, मोदी हैं 'निगेटिव दलित मैन'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2017 7:29PM | Updated Date: Feb 20 2017 7:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सुलतानपुर। मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर बसपा का मतलब "बहिन जी सम्पति पार्टी" पर पलटवार करते हुए कहा कि नरेन्द्र दामोदर मोदी का मतलब ''निगेटिव दलित मैन" होता है।

मायावती ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार नोटबंदी के फैसले से गरीब लोगों को कंगाल करना चाहती थी ताकि कुछ अमीरों को इसका लाभ मिल सके। नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी के लिया गया था। इस फैसले से लाखों लोग बेरोजगार हो गये।
 
मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिना तैयारी के देश में 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद कर दिया गया जिससे किसान और मजदूर समेत छोटे व्यापारी अभी तक उबर नहीं पाये हैं। साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। केन्द्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लोकसभा चुनावी वायदों से जनता का ध्यान हटाने के उद्देश्य से किया था।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कटाक्ष बसपा अब बहुजन समाज पार्टी नहीं रह गयी है। अब यह सिर्फ 'बहिन जी सम्पत्ति पार्टी' हो गयी है पर पलटवार करते हुए कहा कि नरेन्द्र दामोदर मोदी का मतलब " निगेटिव दलित मैन" होता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »