26 Apr 2024, 07:47:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

मथुरा में स्कूल बस पलटने से 40 बच्चे घायल, एक दर्जन गंभीर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2017 3:03PM | Updated Date: Jan 16 2017 3:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सुबह एक स्कूली बस पलटने से उसमें बैठे 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए। इनमें से करीब एक दर्जन बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मांट तहसील के सुरीर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव टैंटीगांव से बच्चों को लेकर सिकंदपुर रोड पर स्थित ब्रजस्थली विद्यापीठ लेकर जा रही
 
एक बस अनियंत्रित होकर लुढ़कते हुए सड़क किनारे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार लगभग 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन व स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग तथा बच्चों के अभिभावक घटनास्थल की ओर दौड़े।
 
उन सबके पहुंचने से पूर्व ही आसपास के गांववालों ने बच्चों को बस से निकालकर अस्पतालों में भेजना शुरु कर दिया था। मांट के उप जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्टेयरिंग फेल होने का मामला बताया जा रहा है। लेकिन सही स्थिति पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी। उन्होंने बताया, कि फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं तथा उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »