26 Apr 2024, 08:15:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

इस बार चौकीदारी भी नहीं बचा पायेगी: मायावती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 15 2019 11:21PM | Updated Date: Apr 15 2019 11:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि गठबंधन के बारे में अनापशनाप बयानबाजी करने वालों को समझ लेना चाहिये कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में चौकीदारी भी उनको नहीं बचा पायेगी। मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा कि रविवार को यहां हुयी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच साल की रिपोर्ट कार्ड देने की बजाय गठबन्धन के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे थे जो निंदनीय है। केन्द्र ने पूरे देश में नोटबन्दी और जीएसटी बिना तैयारी लागू कर दिया जिससे छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों को परेशानी उठानी पडी । बसपा मुखिया ने कहा कि कालाबाजारी और घोटाले रोकने की बात करने वाली इस सरकार में घोटाले बढे हैं। अब काग्रेंस चुनावों में झूठे वायदे कर रही है। छह हजार देने से कोई फायदा होने वाला नही है। अगर बसपा आती है तो हम रोजगार और नौकरी देगे, हर हाथ को काम देना हमारा लक्ष्य होगा ।
 
बसपा अघ्यक्ष ने जन समुदाय से अपील की कि जाति बिरादरी देख कर वोट न करें। उन्होने कहा कि अलीगढ मुस्लिम यूनीवर्सिटी  का दर्जा वही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नही होगा। अपने पूर्वजों के सपने इसी से साकार होगे। बसपा मुखिया ने कहा मोदी पहले अपने को देखें फिर अखिलेश की बात कहें। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा के बुरे दिन आ रहे है । आजादी के बाद से कांग्रेस और भाजपा की सरकारें रही है और राज्यों में भी इन्होंने कब्जा जमाया हुआ है। कांग्रेस और भाजपा आरएसएस की नीतियों के कारण बाहर जायेगी ,इस बार चौकीदारी भी इन्हें नही बचा पायेगी । इस मौके पर रालोद अध्यक्ष अजीत सिह ने कहा कि यह संविधान बचाने का चुनाव है। भाजपा पहले चरण में हार गयी है अब दूसरे चरण में सूपडा-साफ हो रहा है। मोदी सरकार लोगों का हक छीन रही है। सीबीआई को मजाक बना दिया है। लोगों के पास वोट का अधिकार है इससे बदलाव आयेगा ।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »