26 Apr 2024, 06:16:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

बिना भेदभाव के खीचेंगे चहुंमुखी विकास का खाका: श्याम सुन्दर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 15 2019 10:55PM | Updated Date: Apr 15 2019 10:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झांसी। उत्तर प्रदेश की झांसी -ललितपुर सीट से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार श्याम सुंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर सोमवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी के शासनकाल में पिछडों, दलितों तथा अल्पसंख्यकों के साथ घोर अन्याय हुए हैं और अगर जनता इस बार उनका साथ देती है तो पूरे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का खाका बिना किसी भेदभाव के खींचा जायेगा। इस सीट पर 29 अप्रैल को मतदान  होना है इस कारण सभी दलों के प्रत्याशी धुंआधार प्रचार अभियान में लगे हैं । इसी क्रम में सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार ने कस्बा  बार में जनसंपर्क के दौरान भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पांच वर्ष के शासनकाल में 18 करोड नौजवान बेरोजगार घूम रहे है  और एक करोड से अधिक नौकरी करने वालों की छटनी कर दी गई है।
 
भाजपा शासित प्रदेशों में पचास हजार से अधिक किसान आत्महत्याएं कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब कभी भी देश के नौजवानों, पिछडों व दलितों ने एक जुटता दिखाई है तब न जाने कितने शासकों को अपनी कुर्सी गंवानी पडी है। अबकी बार केंन्द्र की सरकार में सपा, बसपा, रालोद गठबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी परिणामस्वरुप किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, दलितों, पिछडों एवं षोशितों के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास होंगें। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का खाका खींचकर योजनाबद्ध तरीके से बिना भेदभाव के काम करया जायेगा जिससे हर खेत को पानी, हर घर को बिजली और हर हांथ को काम मिल सके।
 
सपा- बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी  ने अपना जनसंपर्क कस्बा बबीना से शुरू किया और घर घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य मानंिसह यादव, धनीराम रजक, मनोज गुरुदेव, रामसेवक ठेकेदार, प्रधान बादाम सिंह नत्थीखेरा, राकिषन अहिरवार, संतोश अहिरवार आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस सीट पर यूं तो अब तक हुए चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होता आया है लेकिन इस बार कांग्रेस के इस सीट पर जन अधिकार पार्टी के सहयोगी दल के रूप में उतरने से मुख्य लड़ाई भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा और सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के बीच रहेगी।
 
भाजपा उम्मीदवार जहां एक कारोबारी घराने वैद्यनाथ ग्रुप से आते हैं , जिनका राजनीतिक अनुभव उतना नही है लेकिन उनके पीछे पार्टी संगठन की मजबूत ताकत है जबकि सपा -बसपा उम्मीदवार न केवल राजनीति के पुराने महारथी हैं बल्कि वह अपनी साफ सुथरी छवि के कारण लोगों के बीच अच्छी पैठ भी रखते हैं। भाजपा चुनाव में इस सीट को बचाने के प्रयास में लगी है वहीं गठबंधन यहां अपना परचम फहराने की कोशिश कर रहा है । ऐसी स्थिति में यह देखना बेहद रोचक होगा कि स्थानीय जनता यहां एक बार फिर कमल खिलाती है या सिंह को साइकिल पर बैठाकर संसद के गलियारे में पहुंचाती है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »