26 Apr 2024, 12:54:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ी, स्‍टैंडप कॉमेडियन ने लगाया चुटकुले चोरी करने का आरोप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2017 11:10AM | Updated Date: Apr 25 2017 11:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद कपिल शर्मा के बुरे दिन मानो छंटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सुनील ग्रोवर के शो को अलविदा कहने के बाद एक-एक करके शो के लगभग सभी कलाकार 'द कपिल शर्मा शो' से किनारा कर चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर खबरें आ रही हैं कि चैनल कपिल का शो बंद करके सुनील ग्रोवर का नया शो लाने की फिराक में है, लेकिन कपिल की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हो रही हैं।

दरअसल कपिल शर्मा पर एक स्‍टैंडअप कॉमेडियन अबिजित गांगुली ने जोक चोरी करने का आरोप लगाया है। हाल ही में कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' ने 100 एपिसोड पूरे किए हैं। इस मौके के एक स्‍पेशल एपिसोड बनाया गया था। 
 
इस स्‍पेशल एपिसोड में महिला क्रिकेट टीम की कुछ सदस्‍य शो पर मेहमान की तौर पर आई हुई थी। शो के दौरान कीकू शारदा ने एक जोक सुनाया। उन्‍होंने कहा कि जितने भी फार्स्‍ट बॉलर्स होते हैं उनका एक बड़ा भाई होता है और वे इसलिए फास्‍ट होते हैं क्‍योंकि बड़े भाई उन्‍हें कभी बैटिंग करने का मौका नहीं देते।
 
इस पर अभिजीत गांगुली ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा, 'नहीं कलिप शर्मा, साहित्यिक चोरी ठीक नहीं है. यह करना सही नहीं है. किसी व्‍यक्ति के चुटकुले चुराकर उसे नेशनल टीवी पर दिखाना सही नहीं हैं क्‍योंकि अब लोग सोचेंगे कि यह आपने लिखा है। क्‍योंकि अब जब भी मैं इसे परफॉर्म करुंगा, तो लोग सोचेंगे कि यह मैंने चुराया है।'
 
उन्‍होंने लिखा कि उन्‍हें एक दोस्‍त से पता चला कि 'द कपिल शर्मा शो' में उनके चुटकुले का इस्‍तेमाल किया गया है और बाद में उन्‍होंने देखा तो यह सही था। उन्‍होंने लिखा, 'मैं सच में परेशान हो गया था लेकिन जब तक खुद नहीं देखा मैं किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा था। ऑनलाइन यह एपिसोड देखकर मैं बहुत निराश हूं।'
 
अभिजीत गांगुली का कहना है कि उन्‍हें शुरुआत में लगा था कि दो जोक्‍स में समनता हो सकती है, लेकिन मेरे दो हफ्ते पहले ही मेरा वीडियो अपलोड होने के बाद ऐसा होना कोई संयोग नहीं हो सकता।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »