27 Apr 2024, 04:45:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

लता-आशा की प्रतिस्पर्धा से प्रेरित नहीं है मेरा टीवी शो: दीप्ति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2016 5:26PM | Updated Date: Feb 28 2016 5:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मशहूर अभिनेत्री दीप्ति नवल का कहना है कि उसके आने वाले टेलीविजन शो ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ महान गायक एवं बहनें लता मंगेशकर और आशा भोसले के बीच कथित प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं है। ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ दो बहनों के बारे में है और उनके कटु एवं मधुर संबंध प्रतिस्पर्धा में बदल जाते हैं।
  
यह टीवी शो उन दो गायक बहनों कल्याणी एवं केतकी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके लिए संगीत ही दुनिया है। इन दोनों में असीम प्रेम था लेकिन अनबन के चलते एक-दूसरे से इतने दूर हो गए कि उसे पाटना मुश्किल हो गया। दीप्ति नवल एवं जरीना वहाब ने पुरानी पीढ़ी के गायकों की भूमिका निभाने के लिए हस्ताक्षर किए हैं।
  
59 वर्षीय दीप्ति ने बताया, यह लता मंगेशकर और आशा भोसले की कहानी नहीं है.... यह एक अलग कहानी है। इसमें समानता प्रतीत होती है, क्योंकि यह दो बहनों की कहानी है और कोई भी लता मंगेशकर एवं आशा भोसले के बारे में सोचता है। लेकिन यह उनकी कहानी नहीं है और इसका उनसे कोई लेना-देना नहीं है।

‘चश्मे बद्दूर’ की अभिनेत्री के अनुसार इस शो में एक शानदार कहानी है और टीआरपी उन्मुख नहीं है, उन्होंने बताया कि यह संगीत शो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सात मार्च को जारी होगा।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »