26 Apr 2024, 23:45:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बहन का उत्साह बढ़ाने फ्रेंच ओपन मैच देखने पहुंची गर्भवती सेरेना विलियम्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2017 10:20AM | Updated Date: Jun 1 2017 10:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पेरिस। महिलाओं में चौथी सीड स्पेन की गरबाइन मुगरुजा ने एस्टोनिया की एनेट कोंटवीट को 6-7, 6-4, 6-2 से हराकर बुधवार को यहां रोला गैरां पर खेली जा रही फ्रेंच ओपन टेनिस स्पर्धा के तीसरे दौर में प्रवेश किया। उनका मुकाबला कजाखिस्तान की यूलिया पुतिंत्सेवा से होगा। अमेरिका की वीनस विलियम्स ने जापान की कुरुमी नारा को 6-3, 6-1 शिकस्त देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। पिछले पांच वर्षों में यह पहला मौका है, जब वीनस तीसरे दौर में पहुंची है।  
 
गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के रॉफेल नडाल ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली। दूसरी सीड और 12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच ने अपने नए कोच आंद्रे अगासी के मार्गदर्शन में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए पुर्तगाल के जोआओ सौसा को 6-1, 6-4, 6-3 से पराजित कर तीसरे दौर में प्रवेश किया, जहां अब उनका मुकाबला दूसरी सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा, जिन्होंने इटली के स्टेफानो नेपोलीटानो को 6-3, 7-5, 6-2 से मात दी। 
 
उलटफेर से बचे बर्डिच
चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच उलटफेर का शिकार होते -होते बच गए। 13वीं सीड बर्डिच ने जर्मनी के जॉन लेनॉर्ड स्ट्रफ को 6-1, 6-1, 4-6, 6-4 से हराया। तीसरी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप ने महिला एकल के पहले दौर में स्लोवाकिया की जाना सेपेलोवा को 6-2, 6-3 से मात दी। हालेप दो सप्ताह पहले एड़ी में चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने तक के बारे में सोच रही थीं, लेकिन मैच में उन्होंने बिना परेशानी के साथ खेलते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनके सामने जर्मनी की तात्जाना मारिया की चुनौती होगी। नौवीं वरीय रदवांस्का ने फ्रांस की फियोना फेरो को एकतरफा अंदाज में 6-1, 6-1 से मात दी। पोलिश खिलाड़ी ने मैच में 19 विनर्स लगाए और केवल छह बेजां भूलें ही कीं। उनके सामने अब बेल्जियम की क्वालिफायर एलिसन वॉन उइवांक की चुनौती रहेगी। वॉन ने चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को 6-7, 6-2, 6-2 से हराया। 
रिसा ओजाकी हारीं...
अन्य मैचों में 17वीं सीड लात्विया की अनास्तासिया सेवासोवा ने जर्मनी की एनिका बेक को 6-2, 6-4 से, 26वीं वरीय रूस की डारिया कसात्किना ने बेल्जियम की यानिना विकमेयर को 7-5, 6-4 से और कनाडा की युजिनी बुकार्ड ने जापान की रिसा ओजाकी को 2-6, 6-3, 6-2 से हराया। 12वीं सीड अमेरिका की मैडिसन की ने आॅस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को 6-3, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
जॉन इस्नर भी जीते...
21वीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने आॅस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्प्सन को 6-3, 4-6, 7-6, 6-3 से और ब्रिटेन के काइल एडमंस ने पुर्तगाल के गास्तो एलियास को 6-3, 6-2, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। स्थानीय खिलाड़ी और 15वीं वरीय गाएल मोंफिल्स ने जर्मनी के डस्टिन ब्राउन को 6-4, 7-5, 6-0 से मात दी। मोंफिल्स की कॅरियर में यह 400वीं जीत थी। फ्रांसीसी खिलाड़ी इस युग में यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे फ्रेंच खिलाड़ी बन गए हैं।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »