27 Apr 2024, 00:07:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टेनिस खिलाड़ी ने महिला पत्रकार को जबरदस्ती पकड़कर चूमा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2017 1:53PM | Updated Date: May 31 2017 1:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फ्रांस। फ्रांस के 21 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी मैक्सिंम हैमू एक लाइव ब्रॉडकास्टि के दौरान महिला टीवी पत्रकार से बदतमीजी करते नजर आए। घटना तब हुई जब मैक्सिम हैमू फ्रेंच ओपन के पहले दौर से ही हारकर बाहर हो गए। वाकया सोमवार का है, जब पहले दौर के मैच में हुई हार के बाद मैक्सिरम हैमू से बात करने के लिए यूरो स्पोर्ट की पत्रकार मैली थॉमस पहुंची थी। बातचीत के दौरान हैमू ने मेली को कंधे से पकड़कर कई बार जबरदस्ती चूमा।
 
'लाइव न होती तो घूंसा जड़ देती'- मेली 
इस घटना के बारे में 'हफिंगटन पोस्ट' के फ्रांसीसी संस्करण के हवाले से मेली थॉमस ने कहा,यह बहुत बुरा था। अगर मैं लाइव नहीं होती, तो उसे घूंसा मार दिया होता। आयोजकों ने हैमू की हरकत को 'निंदनीय व्यवहार' बताया है। टेनिस खिलाड़ी मैक्सिम हैमू पर फ्रेंच ओपन के आयोजनकर्ताओं ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी है।
 
फेडरेशन ने दिए जांच के आदेश
अब फेडरेशन ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए है। हालांकि मैक्सिम हैमू ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांग ली है। हैमू ने फेसबुक पर लिखा, 'इंटरव्यू के दौरान मेरे व्यवहार से अगर मैली थॉमस को चोट पहुंची है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।'
 
क्रिस गेल से भी हो चुकी है ऐसी गलती
इससे पहले जनवरी, 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक लाइव टीवी इंटरव्यू के दौरान टीवी रिपोर्टर को डेट पर ले जाने की पेशकश कर दी थी। क्रिस गेल की इस हरकत की चौतरफा कड़ी आलोचना हुई थी और और उन पर भारी जुर्माना लगा था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »