26 Apr 2024, 17:56:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। वृद्धि को लेकर चिंता का असर शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मामूली नुकसान से 27,236 अंक रह गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कल चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान एक प्रतिशत घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट का असर भी बाजार पर दिखाई दिया। रिलायंस का शेयर दबाव में रहा। उसके दूरसंचार उपक्रम खर्च को लेकर चिंता से कंपनी के तिमाही नतीजों पर कुछ असर हुआ है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज मजबूत रख से खुलने के बाद अंत में 52.51 अंक या 0.19 प्रतिशत नुकसान से 27,235.66 अंक रह गया। कारोबार के दौरान यह 27,381.43 से 27,179.19 अंक के दायरे में रहा। कल के कारोबार में सेंसेक्स 50.11 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.80 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 8,398 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,440.90 से 8,378.30 अंक के दायरे में उपर नीचे हुआ।

धातु, तेल एवं गैस, पीएसयू, वाहन और बैंकिंग खंड के सूचकांक 1.52 प्रतिशत  तक नीचे आए। रिलायंस इंडस्ट्रीज का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 3.6 प्रतिशत बढ़ा है। कमजोर शुरआत के बाद आज कंपनी का शेयर 3.31 प्रतिशत के नुकसान से 1,041.30 रपये रह गया। कोल इंडिया के शेयर में 2.41 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.74 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 1.68 प्रतिशत तथा एचडीएफसी में 1.02 प्रतिशत का नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी का शेयर 3.08 प्रतिशत चढ़ गया। एशियन पेंट्स में 2.72 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 1.98 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.52 प्रतिशत तथा आईटीसी में 1.35 प्रतिशत  लाभ रहा। 

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »