27 Apr 2024, 09:57:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मध्य प्रदेश: कोलारस-मुंगावली उपचुनाव के लिए मतदान जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2018 9:49AM | Updated Date: Feb 24 2018 10:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। लेकिन इससे  पहले आज दो विधानसभा सीटों कोलारस और मुंगावली के उपचुनाव को लेकर आज मतदान जारी है। कोलारस में एक जगह पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित होने की खबर है।  इन दोनों ही सीटों पर फैसला राज्य की राजनीति पर पड़ सकता है।
 
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ की पूरी कोशिश है कि बीजेपी को किसी तरह पटखनी दे दी जाए। ताकि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये संदेश दिया जा सके कि बीजेपी सरकार से जनता खुश नहीं है। वहीं इस चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहुत मेहनत की है। चुनाव आयोग के मुताबिक 575 मतदान केंद्रों में से 333 केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से 24 सशस्त्र बल की कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं चुनाव की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
 
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों से पहले इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव को विधानसभा इलेक्शन से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है। यही कारण है कि इन उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जीतने की कोशिश में लगी हुई है। मुंगावली और कोलारस दोनों ही सीटें गुना संसदीय क्षेत्र के अंदर आती हैं, जिनके सांसद कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। सिंधिया जहां गुना में 2002 से सांसद हैं, तो वहीं शिवराज पिछले तीन बार से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »