27 Apr 2024, 09:19:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हनीप्रीत,आदित्य इंसा और पवन इंसा की सम्पत्तियां जब्त: संधू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2017 7:16PM | Updated Date: Sep 23 2017 7:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी एस संधू ने कहा है कि डेरा हिंसा प्रकरण में हनीप्रीत, आदित्य इंसा और पवन इंसा की सम्पत्तियां जब्त की जाएगी। संधू ने सिरसा में आज संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि डेरा प्रकरण में हुई हिंसा को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही जांच सही दिशा में चल रही है और सबूतों के आधार पर गिरफ्तारियां भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 11 सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सिरसा में उद्रव में शामिल 44 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि सबूतों के आधार पर गिरफ्तारियां की जा रही है। संधू ने बताया कि पुलिस ने पंचकूला में हुई हिंसा में शामिल 43 लोगों की सूची भी जारी की है। इसके अलावा तीन अति वांछित हनीप्रीत, पवन इंसा तथा आदित्य इंसा की सरगरमी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अंतराष्ट्रीय अलर्ट भी जारी किया गया है और पुलिस की टीमें लगातार छापा मार रही हैं।

जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करने के सवाल के जवाब में संधू ने कहा कि जरूरत के मुताबिक जिससे भी पूछताछ करनी होगी उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि गत 25 अगस्त को हनीप्रीत पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं गया था लेकिन सुरेंद्र धीमान की गिरफ्तारी के बाद दंग भडकाने के आरोप में हनीप्रीत का नाम आया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि हिंसा के बाद हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा सिरसा में भी आई थी जिसकी जानकारी पुलिस को भी है।

उन्होंने दावा किया कि पुलिस पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं है और वह स्वतंत्र रुप से जांच को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि हनीप्रीत, आदित्य इंसा और पवन इंसा की निजी सम्पत्तियों को भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार आयुक्त की देखरेख में डेरा सच्चा सौदा सिरसा में तलाशी अभियान चलाया गया।  इस मामले में आयुक्त की रिपोर्ट 27 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल होगी जिसकी एक प्रति सरकार को भी दी जाएगी।

इसके बाद हाई कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। हनीप्रीत के पूर्व पति विकास गुप्ता द्वारा राम रहीम और हनीप्रीत के संबंध में किए गए खुलासे पर संधू ने कहा कि विकास गुप्ता पुलिस आयुक्त पंचकूला के समक्ष पेश हुए थे लेकिन उन्होंने लिखित रूप में कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है। इस बारे में किसी द्वारा अगर लिखित रूप में शिकायत आएगी तो पुलिस उसे अपनी जांच में शामिल करेगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों के हिंसा प्रकरण में शामिल होने और हनीप्रीत के साथ होने की सूचना पर कहा कि इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा पुलिस ने पहले भी अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई की है और उन्हें बर्खास्त भी किया है। संधू ने एक सवाल के जवाब में बताया कि डेरा प्रकरण में जिन लोगों ने अपने लाईसेंसी हथियार जमा नहीं कराए थे उनको समन जारी किया जा रहा है और जरुरत पड़ी तो उनके लाईसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं। उन्होंने सिरसा में तैनात पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षाकर्मियों की प्रशंसा की। उन्होंने सिरसा के आम नागरिकों का भी धन्यवाद किया कि लोग कठिन समय में प्रशासन का लगातार सहयोग करते रहे और कानून व्यवस्था बनाए रखने में हर संभव मदद की।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »