26 Apr 2024, 08:28:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

मंत्रीजी ने गिनाए बीयर के फायदे, कहा- प्रूफ करने को भी तैयार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2017 2:45PM | Updated Date: Jul 21 2017 8:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के एक्साइज मिनिस्टर (आबकारी मंत्री) केएस जवाहर एक विवादित बयान के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बीयर को लेकर एक दावा किया है। उनके मुताबिक, बीयर एक हेल्थ ड्रिंक है। इतना ही नहीं, वे इस बात का प्रूफ करने को भी तैयार हैं।  
 
बीयर एक हेल्थ ड्रिंक 
एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मंत्री केएस जवाहर ने कहा कि सरकार बीयर को 'हेल्थ ड्रिंक' के रूप में प्रचारित करेगी। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि बीयर हेल्थ ड्रिंक नहीं है? मैं यह साबित करने को तैयार हूं कि यह हेल्थ ड्रिंक है'। उनके इस बयान के बाद वो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। 
 
व्हॉट्सएप पर बताए बीयर के फायदे 
मंत्री ने अपने इस बयान पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है लेकिन कहा गया है कि उन्होंने मंगलवार को इस बारे में टीवी चैनल को व्हॉट्सएप पर एक मैसेज भेजा जिसमें बीयर के स्वास्थ के लिए फायदे दिए गए थे। बीयर के 13 फायदे लिखे इस मैसेज में लिखा था कि बीयर में एंटी-कैंसर क्षमता होती है, ये दिल से जुड़ी बिमारियों में भी कमी लाता है, इससे हड्डीयां मजबूत होती हैं, पाचन क्षमता बढ़ती है, मधुमेह रोग को ठीक करने में कारगर है और इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। 
 
1 जुलाई से नई शराब नीति लागू 
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में 1 जुलाई से नई शराब नीति लागू की गई है। राज्य सरकार ने नए कानून के तहत शहर से होकर गुजरने वाले हाईवे को डिनोटिफाई भी किया है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस से राहत देने के उद्देश्य से यह किया गया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईवे के पास 500 मीटर की दूरी में शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही राज्य सरकार की योजना प्रमुख शहरों में बीयर पार्लर बनाने की भी है। विदेशी पर्यटकों को लुभाने के उद्देश्य से यह किया जा रहा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »