जयपुर। राजस्थान में अनुपगढ जिले के विजयनगर थाना में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दो मोटरसाईकिलों पर सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अनुपगढ जिले में सुरजगढ विजयनगर सडक मार्ग पर कुछ लोग रात्रिजागरण से लौट रहे थे। इस दौरान 25 जी बी क्षेत्र में सामने से तेज रफतार आई एक कार ने दोनों मोटरसाईकिलों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन को विजयनगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद वहां से बेहतर उपचार के लिए श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान ताराचंद मेघवाल (24), मनीष मेघवाल (20), सुनिल जाट (20), शुभकरण मेघवाल (22), बलराम मेघवाल (21) तथा राम कुमार (20) के रूप में की गई हैं। बताया गया है कि दोनों मोटरसाईकिलों पर तीन।तीन लोग सवार थे। मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के थे। सभी मृतकों के शवों को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं।