महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले चुनावी संभावनाओं को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है। बात-मुलाकात का सिलसिला चालू हो गया है। इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात पर शिवसेना सांसद संजय राउत (उद्धव ठाकरे) ने चुटकी ली है। राउत ने कहा है कि डील हो रही है।
संजय राउत ने कहा कि एनडीए मुस्लिमों के एक मुश्त वोट को तोड़ने की काट में लगी है। राज ठाकरे के अलग लड़ने से कट्टर मराठी वोट बंटेगा, जिसका फायदा एनडीए को मिलेगा। दरअसल, पिछले दिनों राज ठाकरे ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य में ‘एकला चलो’ की रणनीति पर काम करने का निर्देश दिया था और 250 सीट पर लड़ने की बात विधानसभा में कही थी।
उन्होंने इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों का सर्वे तक कर लिया है। उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया और सीट पर निरीक्षक तक नियुक्त करना शुरू कर दिया है लेकिन शुक्रवार को खबर आई कि राज ठाकरे सीएम शिंदे से मुलाकात करेंगे और उसके बाद शनिवार सुबह ये मुलाकात हुई भी। राज ठाकरे पूरे लाव लश्कर के साथ सीएम से मिलने पहुंचे थे।
बताया जा रहा की वैसे तो इस मुलाकात का एजेंडा सिर्फ महाराष्ट्र के विकास काम से जुड़ा हुआ है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई है। अगर राज ठाकरे अलग चुनाव लड़ते हैं तो मराठी वोटर्स को बांट सकते हैं और उसका सीधा फायदा एनडीए के उम्मीदवार को होगा जो मुस्लिम वोटर्स के एक मुश्त वोट एमवीए उम्मीदवार के मिलने की स्थिति में भी नुकसान नहीं कर पाएगा। उसी पर अब संजय राऊत से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे राज ठाकरे की डीलिंग करार दी।