31 Oct 2024, 06:50:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हरियाणा के सोनीपत में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2024 11:55AM | Updated Date: Jul 20 2024 11:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा में बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, जांच एजेंसी ने 20 जुलाई की सुबह सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ ये कार्रवाई अवैध खनन के मामले में की गई है। गिरफ्तारी केबाद जांच एजेंसी की टीम सुरेंद्र पंवार को लेकर अंबाला स्थित ऑफिस लेकर गई है। जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पिछले दिन ही कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां छापेमारी की थी। वहीं से ईडी को कई अहम सबूत मिले थे, इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया। अवैध खनन मामले में ही ईडी ने कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बता दें कि गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के 15 ठिकानों पर रेड मारी थी। राव दान सिंह को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है। टीम ने पहले बहादुरगढ़ में 15 घंटे तक छापेमारी की उसके बाद उनके गुरुग्राम स्थित आवास में 24 घंटे तक ईडी की टीम ने जांच की। ये छापेमारी 1392 करोड़ के घोटाले के मामले में की गई थी।

इनके अलावा ईडी की टीम ने फ्लैट घोटाले के मामले में हरियाणा के ही कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर के ठिकानों पर भी पिछले महीने छापेमारी की थी। इसके बाद उनके बेटे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय इनदिनों हरियाणा के कई स्थानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »