महाराष्ट्र। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। C-60 कमांडो ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के खिलाफ ये कार्रवाई गढ़चिरौली जिले के जारावंडी थाना क्षेत्र के छिंदभट्टी इलाके में बुधवार की देर शाम को हुई।
वहीं, इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। C-60 के कमांडों के इस सफलता पर महाराष्ट्र सरकार ने ऑपरेशन में शामिल जवानों को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एनकाउंटर के इस पूरे ऑपरेशन को C-60 के कमांडों ने अंजाम दिया है। सफल ऑपरेशन के बाद सी 60 के जवान नदी को पार कर वापस सुरक्षित अपने कैंप पहुंच चुके हैं।ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देने के बाद जवानों के वापस लौटने का एक वीडियो सामने आया है।
वहीं घटनास्थल से तीन एके-47 राइफल और दो इंसास राइफल, एक एसएलआर, दो बीजीएल लांचर और डेटोनेटर समेत 11 हथियार बरामद किया गया है। साल 1980 में महाराष्ट्र में नक्सली गतिविधियों का (खासकर गढ़चिरौली जिले में) जब विस्तार हुआ। तब इन गतिविधियों से निपटने के लिए अनुभवी पुलिस अधिकारी केपी रघुवंशी को राज्य पुलिस का एक बेहतरीन कमांडो बल बनाने का जिम्मा सौंपा गया था जिसके बाद 1990 में C-60 यूनिट का जन्म हुआ।
जब C-60 यूनिट का जन्म हुआ उस समय 60 कमांडो का एक बैच उन्हीं इलाकों से भर्ती किया गया था, जहां नक्सलियों ने अपने लड़ाके भर्ती किए थे। उसी इलाके से होने के कारण, सी-60 कमांडो को नक्सलियों की गतिविधियों से निपटने में राज्य पुलिस की अन्य इकाइयों की तुलना में ज्यादा सफलता मिली। तब से सी-60 यूनिट महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में राष्ट्र विरोधी अभियानों को विफल कर रही है।