मुंबई। महाराष्ट्र में विधान परिषद (एमलएसी) चुनाव के लिए 11 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना शाम पांच बजे से शुरू कर दी गई है। राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की 11 सीट के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विधान परिषद के 11 सदस्य का कार्यकाल 27 जुलाई को खत्म होने जा रहा है।
भाजपा ने पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं, जबकि उसके महायुति सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो-दो उम्मीदवार खड़े किए किए हैं। कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि महा विकास आघाडी की उनकी सहयोगी राकांपा (शरदचंद्र पवार) पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार को समर्थन दे रही है।
बता दें कि एनडीए शासित एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में 11 सीटों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को महाराष्ट्र में नुकसान उठाना पड़ा था। दरअसल, 48 संसदीय सीटों वाले राज्य एनडीए को 17 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि विपक्ष की इंडिया ब्लॉक ने 30 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं एक सीट अन्य के खाते में गया था।