दिल्ली इन दिनों पानी की संकट से जूझ रहा है। एक तरफ जहां गर्मी है वहीं दूसरी तरफ पानी की कमी ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की। आतिशी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपने विधायकों को निर्देशित किया है कि पानी संकट के के मद्देनजर जनता के बीच रहना है। दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से उनसे भीषण गर्मी के बीच बिजली और पानी की स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई है।
तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके लौटी आतिशी ने कहा, "उन्होंने कहा है जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वह उठाए जाएं। विधायकों को अपने इलाकों में जाकर समस्या का समाधान करने की भी अरविंद केजरीवाल ने हिदायत दी है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। दरअसल लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी।"
वहीं कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते हुए अरविंद केजरीवाल से कहा था कि 2 जून तक केजरीवाल को वापस तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान 21 दिन बाहर रहने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था। इससे पहले आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दोनों नेताओं ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की थी। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान सुनीत केजरीवाल भी वहां मौजूद थीं।