31 Oct 2024, 06:50:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

श्रीराम लाइफ ने नए बिजनेस प्रीमियम में 62% की बढ़ोतरी दर्ज की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2024 8:08PM | Updated Date: May 24 2024 8:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए प्रभावशाली आय दर्ज की, जिसमें पिछले वित्त वर्ष के 1,152 करोड़ रुपये की तुलना में कुल नया व्यवसाय प्रीमियम 62% बढ़कर 1,871 करोड़ रुपये हो गया। व्यक्तिगत नए व्यवसाय का प्रीमियम 39% बढ़कर वित्त वर्ष 2013 में 675 करोड़ रुपये से 938 करोड़ रुपये हुआ है।
 
जनवरी से मार्च 2024 तक की चौथी तिमाही में, कंपनी ने कुल नई व्यावसायिक आय 596 करोड़ रुपये दर्ज की, जो सालाना आधार पर 397 करोड़ रुपये से 50% अधिक है। Q4FY24 के लिए कुल प्रीमियम 1,205 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q4FY23 में यह 912 करोड़ रुपये था। पॉलिसियों की संख्या भी Q4FY24 में 2 गुना बढ़कर Q4FY23 में 88,355 से 1,76,701 हो गई।
 
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ कैस्परस जेएच क्रॉमहौट ने कहा, “ग्रामीण और शहरी मध्यम वर्ग के लिए जीवन बीमा उपलब्ध कराने की श्रीराम लाइफ की प्रतिबद्धता नवीन रणनीतियों और प्रौद्योगिकी के संयोजन के कारण है। ये नतीजे उस काम को दर्शाते हैं जो हमने एक साल पहले बिक्री बढ़ाने और ग्रामीण भारत में आक्रामक रूप से विस्तार करके शुरू किया था। कवरेज की आवश्यकता और किफायती योजनाओं की उपलब्धता के बीच अंतर को कम करके, हम पहुंच बढ़ाना जारी रखेंगे और अपने ग्राहक वर्ग के लिए सबसे भरोसेमंद बीमा प्रदाता बन जाएंगे।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »