03 Jan 2025, 04:11:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कर्नाटक के धारवाड़ में 7 माह की बच्ची के रोने से नींद में पड़ी खलल, पिता ने दीवार पर पटककर मार डाला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 29 2024 5:44PM | Updated Date: Feb 29 2024 5:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पिता और बच्चों का रिश्ता हमेशा ही प्रेम से भरा हुआ माना जाता है। हालांकि, कभी-कभी कुछ पिता हैवान का भी रूप ले लेते हैं। कर्नाटक के धारवाड़ से ऐसी ही दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। जिले के यदवाड़ा गांव में एक बाप ने अपनी 7 महीने की मासूम बच्ची को हा दीवार पर पटककर मार दिया। जानकारी के मुताबिक, उसने ऐसा इसीलिए किया क्योंकि जब वो सो रहा था तब उसकी बच्ची रोने लगी जिसकी वजह से उसकी नींद में खलल पड़ गई। आइए जानते हैं इस रूह कंपा देने वाली खबर के बारे में सबकुछ।

दरअसल, कर्नाटक के धाड़वाड़ जिले के यदवाड़ा गांव शंभू लिंगैया नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को आरोपी घर में आराम कर रहा था। इस दौरान उसकी 7 महीने की बच्ची अचानक से रोने लगी। बच्ची के रोने से आरोपी शंभू की नींद खुल गई और उसे गुस्सा आ गया। उसने इस 7 माह की मासूम को पैर से उठा या और दीवार पर मार दिया। 

दीवार पर पटके जाने से बच्ची के सर पर जबरदस्त चोट लगी थी। उसे जल्दी से धारवाड़ के किम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हालांकि, डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद इस बच्ची को बचाया नहीं जा सका और आज दोपहर में उसकी दुखद मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर मर्डर का केस दर्ज कर इस निर्दयी बाप को अरेस्ट कर लिया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »