26 Apr 2024, 20:26:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

प्रदेश के स्वार्णिम विकास का बजट: ओझा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 11 2019 1:01AM | Updated Date: Jul 11 2019 1:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बजट को प्रदेश के विकास की आधारशिला निरूपित करते हुए आज कहा कि बजट से यह साफ हो गया है कि अगले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार प्रदेश के विकास का स्वार्णिम अध्याय लिखेगी। ओझा ने यहां जारी वक्तव्य में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राज्य सरकार के आज जारी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साढ़े सात करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को दृष्टिगत रखकर बनाए गए इस बजट से कमलनाथ सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को स्पष्ट कर दिया है। बजट में प्रदेश के किसानों, महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा और सामान्य वर्गों के हितों का ध्यान रखकर बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रस्तुत बजट में विनियोग की राशि में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने के साथ ही किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के बजट में 66 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, पूंजीगत व्यय में 21 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जय किसान ऋण माफी योजना के लिए फिलहाल 8000 करोड़ रूपये, इन्दिरा किसान ज्योति एवं कृषि पंपों के लिए 7117 करोड़ रूपये के अलावा अन्य कई जनहितैषी योजनाओं में राशि का प्रावधान किया गया है। ओझा ने कहा कि बजट में वर्णित उपरोक्त तथ्यों से साफ हो जाता है कि पिछले 15 वर्षों के कुशासन से मुक्त होकर यह प्रदेश, अब सही, सुयोग्य और सक्षम नेतृत्व के द्वारा संचालित हो रहा है और इस बात में कोई शक नहीं कि अगले 5 वर्षों में यह प्रदेश, देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार होकर रहेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »