26 Apr 2024, 19:58:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

IGIMS में अस्पताल भवन निर्माण के लिए 513.21 करोड़ मंजूर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 11 2019 1:42AM | Updated Date: Dec 11 2019 1:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान IGIMS में 1200 बेड के नए अस्पताल भवन एवं आवासीय भवन निर्माण के लिए आज 513.21 करोड़ रुपये व्यय की मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।
 
उन्होंने बताया कि सरकार ने आईजीआईएमएस में 1200 बेड के नये अस्पताल भवन एवं आवासीय भवन के निर्माण तथा अन्य आनुसंगिक कार्यों के लिए बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना से प्राप्त प्राक्कलन एवं तकनीकी अनुमोदन के आधार पर कुल 513 करोड़, 21 लाख मात्र की लागत पर योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
 
डॉ. प्रसाद ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के अधीन 183.60 लाख प्रतिवर्ष के अनुमानित व्यय पर अतिरिक्त तीस पदों के सृजन तथा राजकीय आरबीटीएस होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर में स्रातकोत्तर की पढ़ाई प्रारम्भ करने के उद्देश्य से तीन विषयों के लिए शैक्षणिक संवर्ग में प्राध्यापक के तीन पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »