16 Apr 2024, 17:36:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बायोमेडिकल कचरा और वायु प्रदूषण: एनजीटी का नोटिस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 6 2019 1:56AM | Updated Date: Dec 6 2019 1:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राष्ट्रीय  हरित प्राधिकरण ने बायोमेडिकल  कचरा और उसकी वजह से होने वाले वायु प्रदूषण के संदर्भ में डाक से भेजे गये आवेदन पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिला अधिकारी, उत्तर प्रदेश वायु नियंत्रण बोर्ड और केन्द्रीय वायु नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को एक माह के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। गाजियाबाद के मेसर्स मेडिकेयर एनवायरमेंटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की  शिकायत को याचिका मानते हुए  न्यायाधीश आर्दश कुमार गोयल की अध्यक्षता में सुनवाई हुई।
 
एनजीटी ने मसले को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी, यूपीएसआईडीसी और सीपीसीबी को कानून के तहत कार्रवाई करने  का आदेश दिया है। उसने ई-मेल से तीनों को आदेश की प्रति प्रेषित करने का निर्देश दिया और उनसे एक माह के अंदर ई-मेल पर ही कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।  उल्लेखनीय है कि एनजीटी का आदेश न्यायिक निर्णय की तरह है जिसका पालन नहीं करने पर एनजीटी कानून-2010 के तहत मुकदमा चलाया जा  सकता है और सजा दी जा सकती है।
 
एक शहर में कई निजी और सरकारी अस्पताल होते हैं, जिनसे प्रतिदिन सैकड़ों टन चिकित्सकीय कचरा निकलता  है। बायोमेडिकल कचरा स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिये बेहद खतरनाक  है। इससे न केवल और बीमारियां  फैलती हैं बल्कि जल, थल और वायु सभी दूषित होते हैं। केन्द्र सरकार और मेडिकल काउंसिल आॅफ  इंडिया के अनुसार यह मौत का सामान है। ऐसे कचरे से इनफेक्सन, एचआईवी,  महामारी, हेपेटाइटिस जैसी बीमारियाँ होने का भी डर बना रहता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »