28 Mar 2024, 19:33:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मीडियाकर्मी को बंधक बना के्रडिट कार्ड से कर ली खरीदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 16 2019 1:16AM | Updated Date: Sep 16 2019 1:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नोएडा। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद नोएडा में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ बदमाशों ने दो वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पहले तो नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास रात के समय लिफ्ट के बहाने एक मीडियाकर्मी युवक को बंधक बना लिया। फिर चाकू की नोंक पर युवक से मोबाइल, पर्स और एक बैग लूटने के बाद डेबिट कार्ड की डिटेल मांगकर खाते से 61 हजार रुपए निकाल लिए। यही नहीं क्रेडिट कार्ड से बदमाशों ने स्पाइस मॉल, हल्दीराम और दूसरी कई जगहों से करीब 266314 रुपए की खरीदारी कर ली। करीब 3 घंटे तक बदमाश नोएडा की सड़कों पर मीडियाकर्मी को बंधक बनाकर घुमाते रहे। इसके बाद उन्हें सेक्टर-49 के पास फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने शनिवार को घटना की शिकायत थाना सेक्टर-39 पुलिस से की है। 
 
पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा के जीटा स्थित एटीएस डोल्स सोसायटी में प्रेम शंकर श्रीवास्तव परिवार के साथ रहते हैं। वे दिल्ली स्थित दूरदर्शन में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 8 बजे उनके मित्र ने महामाया फ्लाईओवर के पास छोड़ दिया। यहां वह घर जाने के लिए कैब का इंतजार करने लगे। एक कैब उनके सामने आकर रुकी। कैब में पहले से 3 लोग सवार थे।
 
प्रेम शंकर के बात करने पर चालक ने उन्हें कैब में बैठा लिया। कुछ दूर चलने पर कार में पीछे बैठे दो युवकों ने उनसे चाकू दिखाकर मोबाइल, पर्स और एक बैग लूट लिया। बदमाशों ने मारपीट कर पर्स में मिले डेबिट कार्ड पिन नंबर पूछ लिया। इसके बाद एक बदमाश ने उनके खाते से बारी-बारी से 61 हजार रुपए निकाल लिए। फिर क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर पूछ लिया जिससे बदमाशों ने स्पाइस मॉल, हल्दीराम और अन्य जगह जाकर खरीदारी की। इस बाद उन्हें रात 11 बजे सेक्टर-49 रेड लाइट चौराहे के पास फेंककर भाग निकले। 
 
पीड़ित से पूछताछ के बाद पुलिस की दो टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं।  पुलिस की एक टीम स्पाइस मॉल और हल्दीराम की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। दूसरी टीम और अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »