26 Apr 2024, 10:44:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

महिला वर्ल्डकप -भारत को हराकर इंग्लैंड चौथी बार बना वर्ल्ड चैंपिंयन, दूसरी बार टूटा मिताली का सपना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2017 12:11PM | Updated Date: Jul 28 2017 11:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारत को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने के लिए 50 ओवर में 229 रन बनाने थे। उसने एक समय 43.2 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 24 रन बनते -बनते उसकी पांच बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट हो गईं और वर्ल्ड कप चौथी बार इंग्लैंड के हाथों में चला गया। 
 
भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन पर आउट हो गई। रविवार को यहां लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में राइट आर्म मीडियम पेसर नथाली श्रबसोल ने 58 गेंद में 46 रन देकर 6 विकेट लेते हुए प्लेयर आॅफ द मैच अवॉर्ड जीता। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमाउंट ने 9 मैच में 410 रन बनाए। उन्हें प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट चुना गया। 
 
वेदा ने की जल्दबाजी
वेदा कृष्णामूर्ति ने पांच चौके लगाकर आॅस्किंग रेट को कम जरूर किया, लेकिन 45वें ओवर में उन्होंने जल्दबाजी में एक ऊंचा शॉट खेल दिया, जिसे कैच के रूप में स्कीवर ने लपक लिया। गेंदबाज श्रबसोल थीं। वेदा ने 102.94 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए। निचले क्रम की बल्लेबाजों ने भी निराश किया। 
 
पूनम का दुर्भाग्य...
ओपनर पूनम राउत ने को श्रबसोल ने जब पारी के 43वें ओवर में इनकटर गेंद की, तो अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दे दिया। हालांकि गेंद लेग स्टंप के बहुत ज्यादा बाहर जा रही थी। पूनम ने रैफरल लेने में वक्त लगाया, तो अंपायर ने उनकी अपील खारिज कर दी। पूनम ने 86 रन बनाने के लिए 74.78 का स्ट्राइक रेट रखा। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा भी बिना कोई रन बनाए अगले ओवर में आउट हो गईं। 
 
हरमनप्रीत का अर्धशतक
दो विकेट 43 रन पर खो चुकी भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने फिर जिम्मेदारीपूर्ण अर्धशतक बनाया। वे 63.75 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने दो उम्दा छक्के और तीन चौके भी लगाए और पूनम के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े। 
 
गेंद समझ न सकीं...
इंग्लैंड के खिलाफ राउंड रॉबिन लीग में मैच में 90 रन बनाने वाली ओपनर स्मृति मंधाना बिना कोई रन बनाए श्रबसोल की गेंद पर बोल्ड हो गईं। दरअसल, वे जिस गेंद को डिफेंस कर रही थीं, वह उनके पेड और बैट के बीच से निकल गई। 
 
मिताली का आत्मसमर्पण
कप्तान मिताली राज जब 17 रन पर खेल रही थीं, तो उन्होंने पूनम राउत को रन लेने के लिए कहा, लेकिन जब स्कीवर ने विकेटकीपर टेलर को थ्रो फेंका, तो स्टंप पर लगने के पहले उन्होंने डाइव लगाने के बजाए, यह देखा कि वे रन आउट हो रही हैं। 
 
झूलन गोस्वामी ने रोका
अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहीं झूलन गोस्वामी ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेते हुए इंग्लैंड को बड़े स्कोर से रोक लिया था। झूलन ने नथाली स्कीवर और फ्रान विल्सन को एलबीडल्ब्यू आउट किया, बल्कि सराह टेलर को महत्वपूर्ण समय में 45 रन पर सुषमा वर्मा के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया। झूलन ने 60 गेद में 2.30 के इकॉनॉमी रेट से 23 रन दिए। उन्होंने तीन वाइड भी फेंकी, लेकिन शुरुआत में गेंद पर गजब का नियंत्रण रखते हुए बल्लेबाजों को बांधे रखा। 
 
गेंदबाजी का विश्लेषण
झूलन के साथ नई गेंद फेंकने वाली राइट आर्म मीडियम पेसर शिखा पांडे ने एक ही वाइड गेंद फेंकी, लेकिन 42 गेंद में 7.57 के इकॉनॉमी रेट से 53 रन खर्च किए। उन्होंने बहुत सी गेंदें इनकटर डालीं, जिनपर बल्लेबाजों ने आॅन साइड में खुलकर शॉट खेले। राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपनी लेफ्ट आर्म आॅर्थोडॉक्स गेंदबाजी से 60 गेंद में 49 रन दिए, लेकिन एक विकेट भी लिया और एक वाइड फेंकी। उनका इकॉनॉमी रेट 4.90 रहा। 
 
वाह पूनम यादव
राइट आर्म लेग स्पिनर पूनम यादव ने गेंद को जमकर फ्लाइट दिया, उसके बाद भी इंग्लिश बल्लेबाज फूंक फूंककर खेल रही थीं। उन्होंने 60 गेंद में 3.60 के इकॉनॉमी रेट से 36 रन देकर ब्यूमोंट तथा नाइट के विकेट लिए। 
 
दीप्ति ने सटीक थ्रो...
दीप्ति शर्मा ने ब्रंट को सीधे थ्रो पर रन आउट किया। साथ ही अपनी राइट आर्म आॅफ ब्रेक गेंदों से 54 गेंद में 39 रन ही खर्च किए। उनका इकॉनॉमी रेट 4.33 था। हरमप्रीत कौर ने राइट आर्म राउंड द विकेट गेंदबाजी की, लेकिन 24 गेंद में 25 रन खर्च किए। 
 
स्कीवर का अर्धशतक
इससे पहले इंग्लैंड की कप्तान हैदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 228 रन बनाए। पांचवे नंबर की बल्लेबाज नथाली स्कीवर ने 75.00 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। ओपनर लॉरेन विनफील्ड ने 68.57 के स्ट्राइक रेट से 24 और टैमी ब्यूमांट ने 62.16 के स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज सराह टेलर ने 72.58 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए, जबकि कप्तान हैदर 1 रन बनाकर आउट हो गईं। जब स्लॉग ओवरों में रन बनाने की बारी आई, तो फिन विल्सन (0) आउट हो गईं। यदि इंग्लैंड का स्कोर 200 पार जा सका, तो उसमे निचले क्रम की कैथरीन ब्रंट और जैनी गन का योगदान है, जिन्होंने क्रमश: 34 और नाबाद 25 रन बनाए। लाउरा मार्श भी 14 रन पर नाबाद रहीं। इन तीनों के स्ट्राइक रेट क्रमश: 80.95, 65.79 व 127.27 रहा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »