नई दिल्ली। भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। भारत की शीर्ष तीरंदाज दीपिका ने नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराकर पदक की उम्मीदें जीवित रखीं। इससे पहले उन्होंने राउंड ऑफ 1/32 एलिमिनेशन में इस्टोनिया की रीना परनेट को शूटऑफ में हराया था। अपना चौथा ओलंपिक खेल रही दीपिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उन्होंने धमाकेदार वापसी की। मुकाबला शूटऑफ में पहुंचा और दीपिका ने वहां बाजी मार ली। अभी तक वह ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में दीपिका की कोशिश पेरिस ओलंपिक में पदक जीतकर इसे यादगार बनाने की होगी। दीपिका अब प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं।
दीपिका कुमारी काफी अनुभवी तीरंदाज हैं। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं जबकि वर्ल्ड कप में उनके नाम व्यक्तिगत स्पर्धा में 4 गोल्ड मेडल हैं। दीपिका ने एस्टोनिया की रीना को 6-5 से हराया। वह प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए एक्शन में हैं। दीपिका कुमार ने प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबले की शुरुआत जीत से की है। उन्होंने नीदरलैंड्स की क्विंटी रोएफीन के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना चुकी हैं।
दीपिका के पति और पूर्व तीरंदाज अतानु दास ने पेरिस ओलंपिक के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से कहा कि उनकी पत्नी दीपिका ने 7 महीने के प्रेग्नेंट होने के बावजूद उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी। अतानु ने कहा कि दीपिका की मेहनत को देखकर वह हैरान रह गए थे। अतानु ने उम्मीद जताई की दीपिका पेरिस ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगी।