इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को जीत चुकी इंग्लैंड की टीम दूसरे मैच में को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने शुरुआती 5 ओवर में कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज तक किसी भी टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नहीं किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर अपना पहला विकेट जैक क्रॉले के रूप में खो दिया। वहीं वेस्टइंडीज को काफी अच्छी शुरुआत मिली जैसा की वह चाह रहे होंगे, लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का साथ देने के लिए ओली पोप मैदान पर उतरे और इन दोनों बल्लेबाजों ने यहां से पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर पारी के 5वें ओवर में ही 50 रन के आंकड़े को छू लिया। उन्होंने 4.2 ओवर में यानी कि सिर्फ 26 गेंदों में ही 50 रन तक टीम के स्कोर को पहुंचा दिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम ने अभी तक ये कारनामा नहीं किया था।
इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इतनी तेजी से 50 रन पूरे करके अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। उन्होंने 22 साल पहले यानी कि 2002 में 5.0 ओवर में 50 रन बनाए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था। अब उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। उन्होंने 5.2 ओवर में श्रीलंका के खिलाफ 2004 में 50 रन के आंकड़े को टेस्ट मैच में छूआ था। वहीं चौथे नंबर पर भारतीय टीम है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2008 में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान 5.3 ओवर में 50 रन बनाए थे।