नई दिल्ली। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पर्सनल लाइफ चर्चा का कारण बनी हुई है, जिसका कारण उनका वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक की खबरें। लंबे वक्त से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश नहीं है। नताशा क्रिकेटर से तलाक लेना चाहती हैं। इसी बीच इंस्टाग्राम पर नताशा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने लगेज बैग की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो के साथ नताशा ने एक क्रिप्टिक नोट भी लिखा है। उनकी पोस्ट ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है।
नताशा स्टेनकोविक अपने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट शेयर कर फैंस के धड़कने बढ़ा दी हैं। उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में सूटकेस की तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा है ‘यह साल का वह समय है’ साथ ही प्लेन और घर के इमोजी भी पोस्ट किया जो उनके होम टाउन सर्बिया वापस जाने की ओर का इशारा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने आंसू से भरी एक इमोजी भी शेयर किया है।
नताशा स्टेनकोविक के इस पोस्ट से हार्दिक के चाहने वालों के बीच खलबली मचा दी है, उन्हें ये सोचने पर विवश कर दिया है कि नताशा वास्तव में हार्दिक के घर को हमेशा के लिए छोड़ कर जा रही हैं। बता दें कि हाल ही ही में ‘टाइम्स नाउ की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट’ में कपल के एक कॉमन दोस्त ने कहा था कि हार्दिक नताशा का कोई पैचअप नहीं होगा। वे एक दूजे के संग अपनी लड़ाई खत्म नहीं करना चाहते हैं। उनके दोस्त के इस इस बयान से अटकलें यही लगाई गई कि मिस्टर और मिसेज पांड्या अपनी तनावपूर्ण शादी को सुधारने के मूड में नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके तलाक की अफवाहों के बाद से ही यह कपल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।
आपको ये भी याद दिला दें कि जब पूरा देश क्रिकेटर को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दे रहा था, तब नताशा की हार्दिक पांड्या के लिए बधाई पोस्ट कहीं नहीं दिखी। हालांकि, उन्होंने अलग-अलग पोस्ट शेयर कर अपनी तलाक की खबरों को हवा दे डाली। नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई, 2020 को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी के बंधन में बंधी थीं। इस शादी से कपल को एक बेटा भी है। शादी के बंधन में करीब 2 साल रहने के बाद अचानक से इनके बीच तनाव की खबरें आने लगी थी।
ये अटकलें तब लगाई जाने लगी, जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘पांड्या’ शब्द हटा दिया। ‘नतासा और हार्दिक अलग हो गए?’ टाइटल से एक वायरल रेडिट पोस्ट ने अटकलों को और हवा दी, जिसमें एक-दूसरे के सोशल मीडिया से उनकी अनुपस्थिति और नताशा के आईपीएल 2024 मैचों में शामिल न होने का हवाला दिया गया था।