31 Oct 2024, 06:50:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

धोनी के चेले की अचानक चमकी किमस्त, भारत के लिए डेब्यू करने का मिला मौका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 13 2024 5:49PM | Updated Date: Jul 13 2024 5:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमल गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें, इस मैच में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। पिछले मैच का हिस्सा रहे आवेश खान को इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। वहीं, आवेश की जगह एक नए गेंदबाज को डेब्यू करने का मौका मिला है।

सीरीज के चौथे मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को डेब्यू का मौका मिला है। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलता है। तुषार देशपांडे का टी20 रिकॉर्ड शानदार है। 28 साल के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए ही खेलते हैं। उनके आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। साल 2023 के आईपीएल सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया गया था तब किस्मत ने उनका साथ दिया। क्योंकि तुषार आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिनको इस नियम के तहत खिलाया गया था। इसके बाद उन्हें लगातार खेलने का मौका मिला और वह अब टीम इंडिया तक पहुंच गए हैं।

तुषार देशपांडे ने आईपीएल में अभी तक 36 मैच खेल हैं। इस दौरान उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए हैं। 2024 के सीजन में तो तुषार देशपांडे ने 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। वहीं 2023 आईपीएल उनके करियर का सबसे सफल सीजन था। उस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

टीम इंडिया की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »