इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है, 22 मार्च को आईपीएल का आगाज़ होगा। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। इस बार सबसे बड़ी बात ये है कि आईपीएल मैचों का टाइम बदल दिया गया है, अब शाम का मैच 8 बजे की बजाय 6।30 बजे शुरू होगा।
गुरुवार को 21 मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया गया है, लोकसभा चुनाव की वजह से बाकी मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। आईपीएल की शुरुआत शुक्रवार से होगी, जबकि शनिवार और रविवार को ही डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे।