मेलबॉर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) श्रृंखला की शुरुआत से पहले आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, जिसमें उसके दो स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत कल से होने वाली है।
पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमें मोहाली के मैदान पर आमने-सामने होंगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क पहले वनडे मैच शुरू होने से पहले ही टीम से बाहर हो गए हैं। स्टार्क अपनी चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं और उन्हें उन्हें आराम दिया गया है जबकि मैक्सवेल भी चोटिल हैं।