19 Mar 2024, 15:18:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

खालसा हॉकी अकादमी की 7 खिलाड़ियों को वजीफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2019 9:29PM | Updated Date: Jul 20 2019 9:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के खालसा कालेज चेरिटेबल सोसायटी के अधीन चल रही खालसा हॉकी अकादमी (लड़कियों) की सात खिलाड़यिों को खेलों में शानदार गतिविधियों के कारण भारत की सर्वोत्तम तेल  कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन, नई दिल्ली की ओर से वजीफा देकर सम्मानित किया  गया है। जूनियर, सीनियर और खेलो इंडिया के अलावा प्रसिद्ध राज्यों में खेल  का प्रदर्शन करने वाली उक्त हरेक खिलाड़ी को 79 हजार रुपये का वार्षिक वजीफा दिया गया है।

कौंसिल  के मानिद सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने वजीफा प्राप्त करने वाली इन खिलाड़यिों को बधाई दी तथा सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह एक  बड़ी प्राप्ति है, जिससे उनको अपना भविष्य उज्जवल बनाने के साथ साथ विदेशों में ही खेल की अन्य बारीकियां सीखने के लिए मौके प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि प्रबंधन खेलों के क्षेत्र को उत्साहित करने व खिलाड़यिों के लिए एक बेहतरीन बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए प्रयासरत है।

इस अवसर पर खेल निदेशक डा कंवलजीत सिहं ने बताया कि उक्त कंपनी ने खेलों में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यिों के वजीफों के लिए नामांकन मांगी थी जिसमें खालसा हॉकी अकादमी की उक्त सात  खिलाड़यिों का चयन किया था, जिन्होंने भारतीय टीम की ओर से खेलों का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उक्त खिलाड़ी खालसा कालेज की विद्यार्थी है। उनमें से पांच विद्यार्थी हरियाणा व दो विद्यार्थी कपूरथला से है जिनमें नवप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमनदीप कौर, रीत, नेहा, सिमरन चोपड़ा, काजल व सिमरन कौर के नाम उल्लेखनीय है। इस अवसर पर उपकुलपति डा गुरमोहन सिंह वालिया, चीफ हाकी कोच बलदेव सिंह व सहायक कोच अमरजीत ने उक्त खिलाड़यिों के अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा की।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »