पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खराब रहा है। वो पहले अमेरिका से उलटफेर का शिकार हुई और इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ उसने जीता हुआ मैच गंवा दिया। कनाडा के खिलाफ जरूर इस टीम को जीत मिली लेकिन अब भी उसका टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में पहुंचना मुश्किल है। वैसे अगर पाकिस्तानी टीम सुपर-8 में नहीं पहुंची तो कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि बड़ा सवाल ये है कि बाबर आजम का क्या होगा? पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी ने बाबर के भविष्य का फैसला ले लिया है।
जिओ न्यूज की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बावजूद बाबर आजम को कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा। पीसीबी ने बाबर आजम को कप्तानी पर बरकरार रखने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक टीम की कमान दी गई है और उस टूर्नामेंट के नतीजे के बाद ही इस खिलाड़ी की कप्तानी पर फैसला होगा। हाल ही में पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी टीम की सर्जरी की बात की थी जिसके बाद टीम मैनेजमेंट में खलबली मच गई थी। नकवी ने अब इस कड़े बयान से यूटर्न लिया है। नकवी ने कहा है कि वो टीम के साथ खड़े हैं।
पाकिस्तानी टीम का अगले दौर में पहुंचना मुश्किल है। दरअसल उसके मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। वैसे पाकिस्तान अपने आखिरी मैच से पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है। क्योंकि अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश में धुल सकता है। ये मैच फ्लोरिडा में होना है जहां जमकर बारिश हो रही है। कई जगहों पर बाढ़ आ चुकी है और इमरजेंसी भी जारी कर दी गई है। अगर ये मैच धुलता है तो अमेरिका को एक अंक और मिल जाएगा और फिर पाकिस्तान सुपर-8 से बाहर हो जाएगा। वहीं अमेरिका और टीम इंडिया ग्रुप ए से अगले दौर में पहुंच जाएंगी।