27 Apr 2024, 06:57:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

Propose Day : ऐसे करें अपने प्‍यार का इजहार, अपनाएं ये टिप्‍स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 8 2018 11:52AM | Updated Date: Feb 8 2018 11:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फरवरी प्यार का महीना है। फरवरी केवल प्यार का ही नहीं इजहार का भी महीना है। अगर आप भी दिल ही दिल में किसी से प्यार करते हैं और कहने से डरते हैं तो शायद इससे अच्छा वक्त आपको इस साल तो नहीं मिलेगा। तो अगले फरवरी का इंतजार करने से बेहतर है कि आप आज प्रपोज डे के दिन अपने प्यार को बता दें कि आप उससे कितना प्यार करते हैं। एक मुश्किल ये भी है कि प्यार भी है, इजहार का इरादा भी लेकिन कोई दिल की बात लबों पर कैसे लाए! आपकी इस मुश्किल को हम थोड़ा आसान किए देते हैं। हम आपको बताएंगे प्रपोज करने के कुछ टाइम-टेस्टेड तरीके तो कुछ बेहद मार्डन और सरप्राइजिंग टिप्स। 

प्रपोज डे के टिप्स से पहले 'वार्निंग'
अगर आप सोचते हैं कि प्यार में सब कुछ जायज है तो प्रपोज डे के दिन इसे बिल्कुल भूल जाइए। जिस तरह आपके महबूब की आपकी नजरों में एक इमेज होगी उसी तरह उसकी निगाह में आपकी एक छवि होगी। अगर उसने आप पर पहले कभी गौर न किया हो तो भी आपके लिए ये गौर-तलब है कि उसने पहले कभी आप पर गौर नहीं किया है। 
 
तो प्रपोज डे पर पहली टिप्स यही है कि आप प्यार के इजहार के लिए ऐसा कोई तरीका न अपनाएं जो आपके व्यक्तित्व से मेल न खाता हो। फिल्मी तरीके तो बिल्कुल भी न आजमाएं। याद रखें कि अगर वो हां कह देगा तो वो आपके साथ रहेगा और धीरे-धीरे आपका हर सच जान ही जाएगा। झूठ और दिखावे से शुरू हुए रिश्ते का अंजाम क्या हो सकता है ये आप ख़ुद समझ सकते हैं।
 
इसीलिए आप किसी से दिल की बात कहने के लिए वही तरीका अपनाएं जो आपके दिल के सबसे करीब हो। हर किसी के दिल के किसी कोने में कहीं न कहीं कोई ख्‍वाहिश जरूर दबी होती है कि प्यार का इजहार तो ऐसा होना चाहिए। अपने दिल के अंदर झांकिए और उसे ख्‍वाहिश की तलाश कीजिए। याद रखिए एक दिल जीतने के लिए एक फूल काफी है, नहीं तो सारी दुनिया की दौलत और ताकत होते हुए भी किसी का दिल नहीं जीता जा सकता।
 
फूल और खत
आपने वो सदाबहार गीत सुना ही होगा, 'फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है...। जी हां, आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं। फूल और खत से प्यार का इजहार का तरीका जितना पुराना है उतना ही असरदार। आप सोच रहे होंगे आज के जमाने में खत कौन लिखता है! आपकी सोच में कोई लोच नहीं है। जरूरी नहीं कि आप कागज पर कलम-दवात लेकर शेक्सपीयर की तरह प्रेमपत्र लिखें। आप जिस तरह चाहें उस तरह लिखकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। व्हाट्सऐप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज, वैलेंटाइन कार्ड्स, ईमेल या किसी और तरीके से आप अपने दिल की बात उनसे कह सकते हैं। यकीन मानिए आज भी ये तरीका बेहद कारगर है। तो लिख डालिए वो तीन जादुई अक्षर और बता दीजिए अपने दिल का हाल।
 
दिल की बात... 
फूल और ख़त तो अच्छे हैं लेकिन उससे भी अच्छा है अगर आप किसी से सीधे-सीधे मिलकर कह सकें कि उसके लिए आपके दिल में क्या है। आप सोच रहे होंगे कि यही तो सबसे बड़ी मुश्किल है कि जिससे आपको प्यार हो गया है उसके सामने आपकी ज़बान नहीं खुलती। तो याद रखिए इस मुश्किल राह पर चलकर ही प्यार का सफर आसान हो जाता है। प्यार है तो उसका इजहार भी करना होगा। चाहे ये जितना भी मुश्किल हो दुनिया की सबसे नायाब चीज़ "प्यार" को पाने के लिए आपकी ये हिम्मत दिखानी होगी। ज़माना लाख बदला है लेकिन प्यार नहीं बदला। प्यार करते हैं तो कहने की हिम्मत भी रखिए।
 
फोटोशॉप से दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी
अपने पार्टनर और अपनी फोटो को मिलाकर आप उसे फोटो शॉप से मर्ज करके बेहतरीन तस्वीर बना सकते हैं। इस फोटो में आप चाहें तो अपने लव मैसेज लिख सकते हैं। इस फोटो को फ्रेम करके आप प्रपोज कर सकते हैं।
 
कैंडिल लाइट डिनर 
आप प्रपोज डे के मौके पर अपने अपने प्रियतम को कैंडिल लाइट डे पर ले जा सकते हैं। शांत माहौल और डिम लाइट में आप अपने दिल की सभी बात अपने पार्टनर को बता सकते हैं। चाहें तो होटल वालों की मदद से उस समय कोई रोमांटिक सा गाना भी लगवा सकते हैं। कहते हैं संगीत हर मर्ज की दावा है। ये ना सिर्फ एक रोमांटिक माहौल पैदा करेगा बल्कि कैंडिल की डिम लाइट में आप अपने पार्टनर के पास ज्यादा करीब महसूस करेंगे।
 
टी-शर्ट प्रपोजल
आधुनिक दौर में प्यार करने वालों के लिए नई तकनीक तोहफा बन कर आई है। इसी का इस्तेमाल करके आप भी इस प्रपोज डे अपने पार्टनर को नए तरीके से प्रपोज कर सकते हैं। आप किसी प्यारी सी टीशर्ट या कॉफी मग पर उनका नाम या तस्वीर या दोनों किसी दिल को छू लेने वाले लव मैसेज प्रिंट करवाकर उन्हें दे सकते हैं। अगर उन्हें भी आप पसंद हैं तो इस यादगार टीशर्ट को आप दोनों ही ताउम्र संभालकर रखना चाहेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »