27 Apr 2024, 07:37:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

जहां खार नहीं वहां प्यार नहीं। छोटी-छोटी तकरार तो प्यार के रिश्ते में तड़के का काम करती है। अगर किसी झगड़े के चलते आपका साथी आपये नाराज है, तो आपको चाहिए कि आगे बढ़कर उसे मना लीजिए। रुठे यार को मना लेने से आपका रिश्ता मजबूत ही होगा।

जब आप जिंदगी के दोराहे पर थे, तो आपने उनसे अलग होने की राह चूनी। लेकिन, आज भी दिल के किसी कोने मे उनकी याद बसती है। क्या आप भी सोचते है कि रिश्ते को एक मौका दिया जा सकता है। आपको लगता है कि कहीं वो भी इस पसोपेश में है कि रिश्ते एक बार फिर शुरू किया जाए। बेशक, आप भावनाओं के वशीभूत है। आप चाहते है कि क्यों न बीती बातों को भुलाकर रिश्ते को नए सिरे से फिर सजाया जाए, लेकिन, इस मौके पर कुछ एहतियात बरतनी भी जरूरी है। क्योंकि जख्म पर दोबारा चोट लगना वाकई बेहद तकलीफदेह होता है।

दिमाग से फैसला करें
जरूरत से ज्यादा जज्बाती इंसान कई बार अपना नुकसान कर बैठता है। सिर्फ भावनाओं के वशीभूत होकर कोई फैसला न करें। दिल और दिमागके बीच सही संतुलन बनाए रखना जरूरी है। अगर हालात ने आपको अलग कर दिया था। या फिर किसी भटकाव के चलते आपकी राहें जुदा हो गई थी। और अब आप दोनों अपनी भूल स्वीकार कर आगे बढ़ने को तैयार है, तो फिर एक मौका देने में कोई गुरेज नहीं। 

मिलकर करें कोशिश
अगर आप आगे बढ़ना ही चाहते है, तो पहली शर्त यह है बीती बातों को भूलना होगा। एक दूजे पर दोषारोपण करने से बचना चाहिए। अपने पूर्वांग्रहों को छोड़ रिश्ते का ताना-बाना फिर नए सिरे से बुनना होगा। कई बार दूरियां किसी की कीमत का बहुत गहरा अंदाजा करा देती है। ऐसे में आपको चाहिए कि एक दूजे के साथ की कद्र करें और मिलकर अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करें।

झूठ नहीं सच बोलें
झूठ किसी भी रिश्ते को दीमक की तरह चाट जाता है। इसलिए अपने रिश्ते में झूठ का सहारा कभी न लें। सच बोलें और अपने साथ के साथ पूरी ईकानदारी से व्यवहार करें। 

प्यार में कोई बड़ा और कोई छोटा नहीं होता
समानात की भूमि पर ही प्यार के फूल खिलते है। प्यार में ऊंच नीच की कोई जगह नहीं। न ही गलती तेरी या मेरी की। कभी भी अपने साथी को किसी बात पर नीचा दिखाने की कोशिश न करेंं। आपस में एक-दूजे को साथ देने से ही रिश्ता बढ़ता है। 
 
आपके संबंध में जो पुराना आकर्षण आपको महसूस होता था उसे वापस लौटाने की कोशिश करें। डेट पर जाएं, उपहारों का आदान-प्रदान करें, एक-दूसरे से प्यार याचना करें, एक-दूसरे के लिए खुद को सजाएं-संवारें और तारीफ करें। मिलजुलकर कोई हॉबी या दूसरा कार्य करने से संबंध को नई मजबूती मिलती है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »