26 Apr 2024, 17:55:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

गुजरात विधानसभा चुनाव: BJP ने 70 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट की जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2017 1:19PM | Updated Date: Nov 17 2017 4:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए लंबी खींचतान और इंतजार के बाद बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी राजकोट वेस्ट से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण मतदान के लिए नामांकन की शुरुआत बीते 14 नवंबर से हो गई, लेकिन पार्टी की तरफ किसी भी उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया था।

इसके अलावा अंजार से श्री वासणभाई आहिर को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं वाव से श्री शंकरभाई चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। थराद से श्री परबतभाई पटेल को टिकट दिया गया है। दीयोदर श्री केशाजी चौहाण पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। 

दरअसल, भारी संख्या में विधायकों की टिकट काटने में भाजपा असमंजस में चल रही है। बताया जा रहा है कि ऐसे करीब 42 विधायकों सूची तैयार की गई और यही कारण था कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई।

4 महिला को भी टिकट दिया है

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राज्य में पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन चल रहे हैं। आंदोलन के कारण ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात चुनाव में एक अहम चेहरा उभर कर आए हैं। हार्दिक पटेल चुनाव में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं, यही कारण है कि बीजेपी पाटीदारों को लेकर काफी सोच समझ कर अपना कदम आगे बढ़ा रही है।

कांग्रेस छोड़कर आए उम्मीदवार भी शामिल हैं

बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में आए कई नेताओं को भी टिकट दिया गया है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए राघव पटेल, रामजी परमार, मानसी चौहान, सीके राउजी को टिकट दिया गया है।

जातिगत गणित पर किया फोकस

हार्दिक पटेल के नेतृत्व में चल रहे पाटीदार आंदोलन, जिग्नेश मेवाणी के नेतृत्व में दलितों के आंदोलन और अल्पेश ठाकोर के नेतृत्व में ओबीसी जातियों की गोलबंदी ने इस बार के चुनावों को जाति के ऐंगल पर भी रोचक बना दिया है। बीजेपी की पहली लिस्ट से साफ है कि पार्टी ने जातिगत गणित पर भी फोकस कर टिकट बांटे हैं।

किस जाति से कितने को टिकट -

पाटीदार - 15, चौधरी - 2, ठाकोर - 8, कोली - 5, क्षत्रिय - 6, ब्राह्मण - 2, जैन - 2

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। इसलिए बीजेपी के पास अभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के लिए समय है। वहीं दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »