29 Apr 2024, 16:29:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ऐसे मारा गया लश्कर का कमांडर अबू - सिर पर था लाखों का इनाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2017 2:09PM | Updated Date: Aug 2 2017 11:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अबू दुजाना को मार गिराया है। साथ ही एक और आतंकी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों को इस इलाके में लश्कर के कमांडर अबू दुजाना सहित 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। अबू दुजाना के सिर पर 35 लाख रुपए का इनाम था। वह कई बार सुरक्षाबलों को चकमा दे चुका था। 
 
घर को विस्‍फोट से उड़ाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक- सुरक्षाबलों ने उस घर को विस्फोटक से उड़ा दिया, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी।  सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया है और अभी भी तीसरे आतंकी की तलाश जारी है। 
 
घर में जाकर छिप गया था दुजाना 
पुलिस और सेना ने एक साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि आतंकी दुजाना एक घर में जाकर छिप गया था। सुरक्षाबलों ने यह भी कहा है कि यह ऑपरेशन सुबह 8 से बजे से 10 बजे तक चला और इसमें दो आतंकियों की मौत गई। एनकाउंटर अबु दुजाना के साथ ही आतंकी आरिफ भी मारा गया। पुलिस ने दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं। 
 
प्रदर्शनकारियों ने बरसाए जवानों पर बरसाए पत्‍थर
एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान के जारी होने के दौरान 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाए। उन्होंने कहा कि पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े, पैलेट दागे और कई राउंड गोलियां चलाईं। 
 
फिर भी चलते रहेंगे हमारे ऑपरेशन
आईजी जम्मू-कश्मीर मुनीर खान ने बताया कि हमारी चेतावनी और रिक्वेस्ट के बावजूद लोग एनकाउंटर में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते रहे जिस कारण कुछ लोग घायल या मारे गए। खान ने कहा कि पथराव हो या न हो, बाधा आए या न आए, हमारे ऑपरेशन चलते रहेंगे। 
 
अय्याशियां कर रहा था दुजाना 
जीओसी 15 कॉरप्स जे संधू ने बताया कि अबु दुजाना  A++ कैटेगरी का लश्कर आतंकी था। संधू ने कहा कि दुजाना ज्यादा हमलों में शरीक नहीं था, वह यहां सिर्फ अय्याशियां कर रहा था। इस मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर में आज के लिए स्कूल और कॉलेज बंद दिए गए हैं साथ ही मोबाइल और इंटरनेट सर्विस भी ब्लॉक कर दी गई हैं। 
 
सोमवार रात मिली सुरक्षाबलों को सूचना
सुरक्षाबलों को सोमवार रात अबु दुजाना और उसके स्थानीय सहयोगी आरिफ लिलहारी के पुलवामा स्थित हकरीपुरा इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने इलाके को घेर लिया और इलाके की तलाशी लेनी शुरू कर दी। छिपे हुए आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों को शव बरामद कर लिए गए हैं। 
 
कश्मीर में सेना का 'ऑपरेशन ऑलआउट' 
भारतीय सेना ने कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए 'ऑपरेशन ऑलआउट' अभियान चलाया है। इसके तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है। जिसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन उन्हें ढेर किया जा रहा है। अब तक इस ऑपरेशन के तहत करीब 100 आतंकियों को घाटी में ढेर किया जा चुका है। दो दिन पहले पुलवामा के तहाब इलाके में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में हिज्बुल के दो आतंकी ढेर हो गए थे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »