26 Apr 2024, 20:39:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

बिहार से गिरफ्तार आरोपियों का खुलासा- कानपुर रेल हादसे के पीछे ISI का हाथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2017 12:21AM | Updated Date: Jan 18 2017 6:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। 20 नवंबर 2016 को कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बिहार के मोतीहारी में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने स्वीकार किया है कि इंदौर-पटना ट्रेन के अलावा कानपुर के पास बेपटरी हुई अजमेर-सियालदाह ट्रेन ट्रैक पैसे देकर बम से उड़वाया गया था।

यह पूरी साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई के कारोबारी ने रची गई थी। इस सिलसिले में नेपाल में भी तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 

बिहार पुलिस के इस खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम मोतीहारी पहुंच गई है, जो आरोपियों से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि इंदौर-पटना ट्रेन हादसे में 151 लोगों की जान गई थी और दो सौ से ज्यादा यात्री घायल हुए थे।

मोतीहारी पुलिस ने मामले में मोती पासवान, उमाशंकर प्रसाद व मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है। सभी के आईएसआई से लिंक मिले हैं। एनआईए और रॉ को इनके बारे में जानकारी भेज दी गई है। 

मोती पासवान ने पुलिस को बताया कि नेपाली कारोबारी शमशुल होदा ने उसे ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पूछताछ में यह भी पता लगा कि रेल हादसे का मास्टर माइंड दुबई शम्शुल होदा दुबई में रहता है। 

घोड़ासान में 1 अक्टूबर को ट्रेन दुर्घटना में नाकाम होने के बाद उसे कानपुर में इंदौर-पटना तथा अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस उड़ाने की जिम्मेदारी दी थी। शमशुल आईएसआई के लिए काम करता है और उसके बड़ा नेटवर्क है। पासवान ने बताया कि कानपुर के पास हुए हादसों को अंजाम देने में उसका साथ देने वाले जुबेर और जियायुल दिल्ली में पकड़े जा चुके हैं।

मोती ने पुलिस को बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के घोडासाहन में एक रेल पटरी को उडाने के लिए बम लगाने के वास्ते आईएसआई से जुड़े ब्रजेश गिरी नामक एक नेपाली शख्स ने उन्हें तीन लाख रूपए दिए थे।

मोती पासवान ने पुलिस को बताया, "पुखराया के पास रेलवे ट्रैक को बम लगाकर उड़ा दिया था। इसके चलते पटना-इंदौर एक्सप्रेस पुखराया के पास हादसे का शिकार हुई थी। 

अब तक 8 गिरफ्तार

इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें मोती पासवान, मुकेश यादव, उमाशंकर पटेल को घोड़ासहन से। बृजेश गिरी, मुजाहिर अंसारी और शंभु गिरी को नेपाल से पकड़ा गया। जुबैर और जियाउल को दिल्ली से पकड़ा गया। गजेंद्र शर्मा और राकेश यादव की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है नेपाल से सटे बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल से ही अगस्त 2013 में इंडियन मुजाहिदीन के प्रमुख यासिन भटकल को गिरफ्तार किया गया था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »