27 Apr 2024, 10:30:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

शशिकला से मिले AIADMK नेता, कहा- संभालें पार्टी की कमान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 10 2016 9:48PM | Updated Date: Dec 10 2016 9:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। अन्नाद्रमुक महासचिव एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद महासचिव पद को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जयललिता की करीबी शशिकला से यह पद संभालने की अपील की।

        
पार्टी के अध्यक्ष मंडल के प्रमुख ई.मधुसूदनन और पूर्व मंत्री के ए सेनगोट्टईयान, सुश्री गोकुल इंदिरा, सुश्री वलारमाथी और चेन्नई के पूर्व महापौर सैदाई दुरईसामी ने जयललिता के पोइस गार्डन स्थित निवास पर शशिकला से मुलाकात करके उनसे पार्टी के महासचिव का पद संभालने की अपील की। इसके साथ ही इस पद को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया है।  
 
सेनगोट्टईयान ने यह स्पष्ट करते हुए कि वह कभी भी इस पद के दावदारों में शामिल नहीं थे, कहा "हमने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए श्रीमती शशिकला से अन्ना द्रमुक के महासचिव का पद संभालने की अपील की है।
 
शशिकला 3 दशक से जयललिता से जुड़ी रहीं और इस लिहाज से केवल वही संकट की इस घड़ी में पार्टी का मार्गदर्शन कर सकती हैं तथा महासचिव पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता इस मामले में एकमत हैं।
 
बाता दें कि, दिसंबर 2011 में जयललिता ने शशिकला के साथ उनके परिवार के लोगों को साजिश करने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था। हालांकि शशिकला को बाद में फिर से पार्टी में शामिल कर लिया गया और वह जयलिलता के साथ ही रहने लगीं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »