26 Apr 2024, 10:59:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आखिरी रेस में चूके बोल्ट, 100 मीटर फाइनल में 3rd नंबर पर रहे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 6 2017 10:57AM | Updated Date: Aug 6 2017 10:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक मो फराह ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जबरदस्त शुरुआत करते हुए 10000 मीटर रेस में अपना दबदबा बनाये रखा और स्वर्ण पदक के साथ कॅरियर की आखिरी चैम्पियनशिप को यादगार बना दिया। 

दो बार गिरते बचे...
लंदन स्टेडियम में करीब 55 हजार घरेलू समर्थकों के सामने 34 वर्षीय धावक ने लगातार 10वां स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हालांकि फाइनल लैप में फराह दो बार गिरते हुए बचे और उनका पैर ट्रैक से बाहर जाते जाते बचा, जिस कारण रेस के अंत तक उन्हें पैर में लगी चोटों के लिए मेडिकल उपचार लेना पड़ा। 

जोशुआ -तनुई पीछे...
फराह ने यूगांडा के जोशुआ चेपतेगी और केन्या के पॉल तनुई को पीछे छोड़ते हुए 26 मिनट 49.51 सेकंड का समय लेकर वर्ष 2017 में विश्व का सबसे तेज समय निकाला और यादगार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ब्रिटिश धावक ने छह वर्ष से बड़ी चैम्पियनशिपों में चलते आ रहे अपने लगातार विजयी रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा। 20 साल के चेपतेगी ने 26 मिनट 49.94 सेकंड का समय लेकर रजत पदक और तनुई ने 26 मिनट 50.60 सेकंड का समय लेकर कांस्य अपने नाम किया। पांच वर्ष पहले 2012 के लंदन ओलिंपिक में भी फराह ने 25 लैप की रेस में इसी लंदन स्टेडियम में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने फिसलने के बावजूद आखिरी लैप में जबरदस्त 55.63 सेकंड का समय निकाला। मैराथन धावक ने ट्रैक पर जीतते ही अपने बच्चों को गले लगाया। 
 
लंदन में अपने कॅरियर का यह बढ़िया समापन है। यह मेरे कॅरियर की एक और मुश्किल रेस थी। एक लैप रह गया था, लेकिन मैं दो बार गिरते गिरते बचा, लेकिन मैं मानसिक रूप से काफी मजबूत हूं।
- मो फराह 

मोहम्मद अनस, दूती चंद हारे
लंदन। भारत के मोहम्मद अनस विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में शनिवार को हीट में ही बाहर हो गए, जबकि फर्राटा धाविका दूती चंद भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अपनी हीट में बाहर हो गईं।  अनस छठी हीट में मुकाबले में उतरे और 45.98 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहे। हर हीट से तीन-तीन एथलीटों ने सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। कुल 28 धावकों ने अगले राउंड में जगह बनाई। अनस को 49 धावकों में निराशाजनक रूप से 33वां स्थान मिला। इस स्पर्धा में आखिरी क्वालिफाई करने वाले एथलीट का समय 45.86 सेकंड था। भारतीय एथलीट का इस स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ समय 45.32 सेकंड है, जो इस साल उन्होंने 15 मई को दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में निकाला था। यदि वह इस प्रदर्शन को दोहरा जाते, तो अगले राउंड में पहुंच सकते थे।  दूती चंद ने पांचवीं हीट में उतरते हुए 12.07 सेकंड का बेहद खराब समय लिया और अपनी हीट में वह सात धावकों में छठे स्थान पर रहीं। ओवरआॅल दूती 46 धावकों में 38वें स्थान पर रहीं।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »