26 Apr 2024, 15:05:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विजेंदर ने चीनी बॉक्सर को हराकर एकसाथ हासिल किए दो खिताब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 5 2017 8:30PM | Updated Date: Aug 6 2017 10:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और चीन में चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच नॉकआउट किंग विजेंदर सिंह ने चीन के नंबर एक मुक्केबाज जुल्पिकार मैमाताली को शनिवार को 10 राउंड के बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट खिताब बरकरार रखा और साथ ही चीनी मुक्केबाज का डब्ल्यूबीओ ओरियंटल सुपरमिडलवेट खिताब छीन लिया।     

बैटलग्राउंड एशिया के नाम से हुए इस मुकाबले में विजेंदर ने जीत हासिल कर अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखा। विजेंदर की यह लगातार नौंवी जीत है और इस जीत के साथ उन्होंने चीन की दीवार को तोड़ डाला। 

वहीं बैटलग्राउंड एशिया में भारत के दो अनुभवी मुक्केबाजों ओलंपियन अखिल कुमार तथा जितेंद्र कुमार ने भी अपना प्रो मुक्केबाजी पदार्पण किया और जीत हासिल की। इस मुकाबले को देखने बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन समेत कई हस्तियां पहुंची थी।

मुकाबले के बाद विजेंदर ने कहा,"मुझे मुकाबले के 10वें राउंड तक जाने की उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा कि यह मुकाबला अधिकतम पांच-छह राउंड तक चलेगा इसलिए मैं अपनी रणनीति के अनुसार नहीं लड़ पाया। मैं चीन को बताना चाहता हूं कि हमारी सीमा में न घुसे। यह मुकाबला शांति के लिए है। मैं जुल्पिकार को उनकी बेल्ट वापस लौटाता हूं यह शांति के लिए संदेश है।" दोनों मुक्केबाजों के पास अब अपनी-अपनी बेल्ट रहेगी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »