27 Apr 2024, 07:56:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आखिरी बार भी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने उतरेंगे बोल्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 5 2017 2:40AM | Updated Date: Aug 6 2017 11:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। यहां द लंदन ओलिंपिक स्टेडियम में शनिवार शाम 66,000 खुशनसीब खेल प्रेमी धरती के सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान जमैका के उसेन बोल्ट को साक्षात दौड़ता देखेंगे जबकि दुनिया के करोड़ों लोग उन्हें टेलीविजन सेट पर लाइव देखेंगे।
 
इस बार लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए कुल 660,000 टिकटों की बिक्री हुई है, जो कि 2009 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप के कुल टिकटों 417,156 के मुकाबले कहीं अधिक है। ट्रिपल...ट्रिपल (यानी तीन ओलिंपिक खेलों की 100, 200 और 100 गुणा 400 मीटर दौड़) में स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट आखिरी बार दौड़ेंगे, तो उनका लक्ष्य खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना होगा, जो उनके ही बस की बात है। बोल्ट ने बीजिंग, लंदन और रियो डी जेनेरियो में यह कीर्तिमान क्रमश: 2008, 2012 और 2016 में बनाए थे। 
 
मैंने हमेशा अपनी योग्यता पर यकीन किया है
इसमें कोई संदेह नहीं है कि जिस प्रदर्शन की आस दुनिया ने मुझसे लगा रखी है, मैं उसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। मेरे कोच भी विश्वास से भरे हैं। वे खुश हैं और मैं उन्हें तथा प्रशंसकों को निराश नहीं करूंगा। मुझमे क्षमता है और मैं उसे तीन अवसरों पर साबित कर चुका हूं। मैं 100 प्रतिशत देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। कुछ कारणों से मैं अंडरडॉग नहीं हूं। इसलिए मेरी टीम ने मुझसे कहा -वंस मोर (एक बार और)। मैंने हमेशा अपनी योग्यता पर यकीन किया है। आखिरी बार जब मैं दौड़ा, तो 9.95 मीटर का समय लिया था। इसका मतलब यह कि मैं सही दिशा में काम कर रहा हूं। मैं यहां कई बार दौड़ा हूं और जानता हूं कि क्या करना है।         - उसेन बोल्ट

ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं...
9.58 सेकंड उसेन बोल्ट (जमैका) 16 अगस्त 2009 बर्लिन
9.69 सेकंड उसेन बोल्ट (जमैका) 16 अगस्त 2008 बीजिंग
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »