02 May 2024, 03:23:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मुस्लिम महिला एथलीटों के लिए लॉन्‍च होगा 'हिजाब'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 9 2017 2:52PM | Updated Date: Mar 9 2017 2:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाॅशिंगटन। मुस्लिम महिला एथलीटों के लिए एक ऐसा हिजाब बनाया गया है जिसमें उन्हें अपने इस्लाम धर्म के अनुसार सिर ढककर खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी और साथ ही उन्हें अपने प्रदर्शन में किसी तरह का समझौता भी नहीं करना होगा। नाइके इंक द्वारा ‘प्रो हिजाब’ ब्रांड के अंतर्गत सिर पर ढकने के लिए इसे डिजाइन किया गया है जिसमें इस्लाम को मानने वाली एथलीट अपना सिर ढककर आराम से प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी। कंपनी ने घोषणा की कि वह 2018 में गर्मियों में महिला मुस्लमान एथलीटों के लिए प्रो हिजाब जारी करेगी। खबर के अनुसार इस हिजाब के 35 डाॅलर के होने की उम्मीद है। 
 
यह काफी हल्का होगा, खिंचने वाली पालीस्टर कपड़े से बना होगा तथा यह स्लेटी और काले रंग में उपलब्ध होगा। नाइके ने अपने बयान में कहा- अब ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं खेलों को अपना रही हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हो इसलिए प्रो हिजाब बनाने का फैसला किया। विज्ञप्ति के अनुसार एक साल से इस पर काम किया जा रहा है और इसका परीक्षण जाहरा लारी ने किया है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाली संयुक्त अरब अमीरात की पहली स्केटर हैं। 
 
अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में हिजाब पहनकर भाग लेने वाली एथलीट काफी बढ़ गई हैं जिसमें मुक्केबाज अरिफा बसेसो, तलवारबाज इब्तिहाज मोहम्मद और ट्राईएथलीट नाजला अल जेराईवी शामिल हैं। पिछले साल दानिश स्पोर्ट्सवियर कंपनी हुमेल ने अफगानिस्तानी राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम के लिए ऐसी जर्सी बनाई थी जिसमें हिजाब इसके साथ जुड़ा हुआ था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »