26 Apr 2024, 08:17:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

प्रो कबड्डी: जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटन्स को हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 30 2016 12:21AM | Updated Date: Jul 30 2016 12:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। हैदराबाद के गच्चीबाउली इंडोर स्टेडियम में हुए प्रो कबड्डी के दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटन्स को 34-24 को हराकर पहले सीजन के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में उनका सामना गत विजेता पटना पाइरेट्स से होगा जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन को 37-33 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

पहले हाफ के अंत तक घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स ने 11-10 की मामूली लेकिन महत्वपूर्ण बढ़त बनाई हुई थी। जयपुर की तरफ से पहले हाफ में राजेश नरवाल बढ़िया फॉर्म में नहीं दिखे और इसी बात का टाइटन्स ने फायदा उठाया। हालाँकि दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और पहले 10 मिनट में ही तेलुगु टाइटन्स को दो बार ऑल आउट करके मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। हैदराबाद की रेडिंग पूरी तरह से राहुल चौधरी पर ही निर्भर थी और इसका खामियाजा अंत में उन्हें उठाना पड़ा। जसवीर सिंह ने अपन रेडिंग से तेलुगु के डिफेन्स को चारो खाने चित कर दिया और जयपुर पिंक पैंथर्स फाइनल में पहुँच गई।

जयपुर के लिए सबसे ज्यादा 9 पॉइंट जसवीर सिंह ने हासिल किये और अजय कुमार ने 6 पॉइंट हासिल कर उनका बखूबी साथ दिया। राजेश नरवाल ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए 4 पॉइंट हासिल किये। डिफेन्स में रण सिंह और अमित हूडा 4-4 पॉइंट हासिल किया। तेलुगु टाइटन्स के लिए राहुल चौधरी ने 9 और निलेश सालुंखे ने 6 पॉइंट हासिल किया। डिफेन्स में सिर्फ संदीप धुल ही चले और तीन पॉइंट हासिल किया। संदीप नरवाल सिर्फ एक पॉइंट हासिल कर पाए और यही टाइटन्स की हार का प्रमुख कारण बना।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »