27 Apr 2024, 10:36:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

VIDEO: रिंग में उतरे भज्‍जी, खली के रेसलर को मिनटों में चटा दी धूल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2016 11:22AM | Updated Date: Jun 28 2016 11:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जालंधर। टीम इंडिया के स्‍टार स्पिनर हरभजन सिंह शनिवार को दिलीप सिंह उर्फ ग्रेट खली की एकेडमी पहुंचे। उन्होंने यहां पर खिलाड़ियों को दी जा रही ट्रेनिंग तो देखी ही साथ ही खुद रिंग में रेसलर के साथ दो-दो हाथ भी किए। हरभजन ने खली के रेसलर खालसा को मिनटो में धूल चटा दी। वहां मौजूद सभी लोग उनका ये कारनामा देखकर बेहद हैरान रह गए। हरभजन के जीतने पर खली ने उन्हें एक गदा इनाम के रूप में दी।

मिनटो में चटा दी धूल
भज्‍जी को वहां देखकर सभी लोग बेहद खुश थे। भज्‍जी भी इस ईवेंट को खूब इंजॉय कर रहे थे जब वहां खड़े खली के एक स्टूडेंट ने भज्जी से दो-दो हाथ करने की इच्छा जताई। भज्जी ने भी बिना टाइम लिए उसको हां कर दी और खली के स्टूडेंट से भिड़ने के लिए रिंग में उतर गए। इसके बाद भज्जी ने अपनी ताकत का अविश्‍वसनीय परिचय दिया और एक ही वार में रेसलर को उटा कर पटक दिया। ये नजारा देखकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

खली ने दिया तोहफा
इस मौके पर खली ने भज्जी को गदा (गुर्ज) देकर सम्मानित भी किया। यह एक फ्रैंडली मैच था, जिसे हरभजन सिंह भज्जी ने जीत लिया। इसके बाद भज्जी ने कहा कि खली का ढाई नहीं, बल्कि 40 किलो का हाथ है। इसलिए उनके साथ कोई पंगा न ले, क्योंकि खली उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »