08 May 2024, 06:45:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीते मुक्केबाज मनोज कुमार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2016 10:13AM | Updated Date: Jun 18 2016 10:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बाकू। कॉमनवेल्थ गेम्स में पूर्व चैंपियन मुक्केबाज मनोज कुमार (64 किग्रा) ने शुक्रवार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज कर आइबा विश्व ओलिंपिक क्वालिफिकेशन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं। वहीं गौरव बिधूड़ी और मनदीप जांगड़ा का अभियान पहले ही दौर में थम गया। हरियाणा के कैथल जिले के मनोज ने प्यूर्टो रिको के डेनिलिटो जोरिला को 2-1 से शिकस्त दी। अगले दौर में जगह बनाने के लिए रविवार को उनका सामना मिस्र के दूसरी वरीयता मुहम्मद इस्लाम अहमद से होगा। टूर्नामेंट में सिर्फ दो भारतीय मुक्केबाजों एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन (75 किग्रा) और कॉमनेवल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता एल. देवेंद्रो (49 किग्रा) को वरीयता दी गई है।

विकास को दूसरी और देवेंद्रो को चौथी वरीयता दी गई है। दोनों को पहले दौर में बाई मिली है। यह अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को करेंगे। यह रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का आखिरी टूर्नामेंट है। शिव थापा(56 किग्रा) के रूप में एकमात्र भारतीय मुक्केबाज ने ही अभी तक रियो का टिकट कटाया है।

गौरव को वर्गास ने हराया
गौरव (52 किग्रा) को अमेरिका के एंटोनियो वर्गास के हाथों एकतरफा मुकाबले में 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि गौरव के पास ओलिंपिक के लिए क्वालि फाई करने का एक और मौका है। उन्हें अगले महीने वेनेजुएला में प्रोफेशनल मुक्केबाजी में रिंग उतरना है। कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता मनदीप जांगड़ा (69 किग्रा) को संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्पेन के योबा सिसोखो से 1-2 से हार झेलनी पड़ी।

दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम
गौरव और मनदीप का मुकाबला काफी कठिन था। दोनों ने काफी चुनौतीपूर्ण बाउट लड़ी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वे इच्छा के अनुरूप परिणाम नहीं हासिल कर सके। दोनों ने इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी की थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
- गुरबख्श सिंह संधू, कोच

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »