26 Apr 2024, 18:47:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

6 घंटे में फिट हुए खली, कहा- अब में उनको चुन-चुनकर मारूंगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2016 11:56AM | Updated Date: Feb 26 2016 11:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हल्द्वानी। हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कंटीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट शो (सीडब्ल्यूई) द ग्रेट खली रिटर्न्‍स में ब्रूडी स्टील के साथ मुकाबले में लहूलुहान हुए द ग्रेट खली अब स्वस्थ हैं और उन्‍होंने घायल शेर की तरह ब्रॉडी रेसलर और माइक नॉक्स को ललकारा है। उन्होंने कहा कि रिंग में मुझे धोखे से मारा है, अब मैं देहरादून में उनको चुन-चुनकर मारुंगा। 
 
6 घंटे में हुए फिट 
आईसीयू से रेफर खली हल्द्वानी से दून पहुंचने के महज छह घंटे के अंतराल में न केवल फिट हो गए, बल्कि आयोजकों ने उनके 28 फरवरी को फिर से ब्रूडी स्टील से फाइट के लिए रिंग में उतरने का एलान कर डाला। यह शो देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है। बुधवार रात से गुरुवार शाम तक चले इस नाटकीय घटनाक्रम को पब्लिसिटी स्टंट के रूप में भी देखा जा रहा है।
 
सिर में आए सात टांके
डॉक्टरों के मुताबिक खली को छाती, गर्दन और दिमाग में गंभीर चोटें आई हैं और सिर में सात टांके भी आएं हैं। डॉक्टरों ने बताया कि खली के कंधे में भी फ्रैक्चर हुआ है। शो के दौरान अचानक किए गए हमले में कनाडा की महिला रेसलर के हाथ में भी फ्रैक्चर हुआ है। दरअसल रेसलर अपोलो और भारत के जिंदर महल के बीच फाइट में जिंदर जीत गए। जब वे रिंग में जीत का जश्न मना रहे थे, तभी माइक नॉक्स और ब्रूडी स्टील रिंग में आ गए। उन्होंने जिंदर को पीटा और खली को भी फाइट के लिए उकसाया। खली भी पीछे नहीं रहे और रिंग में कूद पड़े।
 
अब चुन चुनकर मारूंगा
इधर ‘द ग्रेट खली’ ने घायल शेर की तरह ब्रॉडी रेसलर और माइक नॉक्स को ललकारा है। उन्होंने कहा कि रिंग में मुझे धोखे से मारा है, अब मैं देहरादून में उनको चुन-चुनकर मारुंगा। उन सभी को उन्हीं की भाषा में जवाब दूंगा। सीएम हरीश रावत ने जब  तबियत के हाल जानने के लिए कॉल किया तो उन्होंने कहा कि अब ठीक हूं, चिंता करने की कोई बात नहीं है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »