27 Apr 2024, 03:02:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत अगर मोहम्मद अली पैदा नहीं कर पाया तो मुझे हैरानी होगी: आमिर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 3 2015 3:15PM | Updated Date: Nov 3 2015 3:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगले साल अप्रैल से भारत में पेशेवर अकादमियां खोलने की तैयारी कर रहे ब्रिटेन के स्टार मुक्केबाज आमिर खान ने कहा कि प्रतिभा को देखते हुए अगर देश निकट भविष्य में मोहम्मद अली की क्षमता का मुक्केबाज तैयार नहीं कर पाएगा तो उन्हें काफी हैरानी होगी। दिल्ली-एनसीआर में प्र्रस्तावित अकादमी के लांच की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम के इतर आमिर ने संवाददाताओं से कहा मुझे लगता है कि भारत मोहम्मद अली तैयार कर सकता है।

 

मैं यह स्वीकार ही नहीं कर सकता कि इतनी जनसंख्या और आप लोगों की इतनी प्रतिभा के साथ यह संभव नहीं हैं आमिर की अकादमी का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स आर्गेनाइजेशन, सुपर फाइट प्रमोशंस के साथ समझौता है जो दक्षिण पूर्व एशिया में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी लीग लांच करने में इस स्टार मुक्केबाज की जोड़ीदार हैं।

 

पांच दिन भारत में बिताने वाले आमिर यहां की मेहमाननवाजी से काफी प्रभावित हैं। मात्र 17 बरस की उम्र में 2004 एथेंस खेलों में रजत पदक के साथ ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले ब्रिटेन के सबसे युवा मुक्केबाज बने आमिर ने अपने दौरे के अंतिम दिन कहा मैंने कभी इस तरह के प्यार की उम्मीद नहीं की थी। मैं यहां पहली बार आया हूं, कुछ शादियों (स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह की भी) में भी हिस्सा लिया, अजमेर शरीफ गया और यह कभी ना भुला पाने वाला अनुभव था। निश्चित तौर पर मैं दोबारा आउंगा।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »