27 Apr 2024, 02:21:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

डिजिटल संगम और निश्चित आय निवेश के प्रोत्साहन पर जोर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2018 10:30AM | Updated Date: Aug 25 2018 10:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। एसोसिएशन आॅफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (ऐम्फि), देश में सभी म्यूचुअल फंड्स की एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) का व्यापार संघ, ने अपने वार्षिक म्यूचुअल फंड शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण में कैसे और कहां से म्यूचुअल फंड के अगले चरण में वृद्धि आएगी, इस पर चर्चा की। इंटरमीडिएशन और ग्राहक सेवाओं के लिए अधिक डिजिटल तकनीक अपनानी होगी, और देश भर के छोटे निवेशकों के बड़े पूल के लिए रिटेल निवेश एवेन्यू के रूप में निश्चित आय सेगमेंट को विकसित करके। ये दोनों पहलें ऐम्फि के प्रमुख फोकस क्षेत्रों के आधार होंगे और अगले 12 महीनों की अवधि में पूरे देश में भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग के विकास को बढ़ावा देंगे।
 
इस फोकस के अनुरूप, 2018 के लिए दूसरी ऐम्फि क्रिसिल फैक्ट बुक का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी ने किया था, जिसका शीर्षक समुचित रूप से है, डिजिटल एवेल्यूशन, कैन टैक्नोलॉजी बी द प्रोपेलिंग फेक्टर फॉर द इण्डस्ट्री वार्षिक ऐम्फि म्यूचुअल फंड शिखर सम्मेलन का उद्देश्य म्यूचुअल फंड उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उद्योग की ताकत और अवसरों के बारे में चर्चाओं को प्रसारित करने और पिछले वर्ष की उपलब्धियों का जश्न मनाने एवं चुनौतियों का समाधान करना है। इस अवसर पर बोलते हुए, ऐम्फि के चेयरमैन ए बालासुब्रमण्यम ने कहा मुझे लगता है कि बी-30 केंद्रों और शायद बी-50 केंद्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उद्योग अब परिपक्व है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »