08 May 2024, 17:15:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सरकार ने आईआईएफएल होम फाइनेंस को किया पुरस्कृत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2018 10:52AM | Updated Date: Jul 31 2018 10:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। आईआईएफएल होम फाइनेंस लि. प्रधानमंत्री आवास योजना- हाउसिंग फॉर आॅल मिशन के अंतर्गत ग्राहकों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (सीएलएसएस) का फायदा उठाने के बारे में शिक्षित कर रही है और उन्हें सहयोग प्रदान दे रही है। आईआईएफएल होम फाइनेंस लि. की भारत में 100 से अधिक शाखाएं हैं और कंपनी ने किफायती आवास के क्षेत्र में सफलतापूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
 
पीएमएवाय-हाउसिंग फॉर आॅल मिशन के लिये अपने प्रयासों के तहत आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने एक बार फिर लखनऊ में आयोजित अर्बन लैण्डस्केप ट्रांसफॉर्मेशन इवेंट में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बेस्ट परफॉर्मिंग प्राइमरी लेंडिंग इंस्टीट्यूशन अंडर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम फॉर ईडब्ल्यूएस/एलआईजी के लिए पुरस्कार प्राप्त किया है।
 
इससे पहले आईआईएफएल होम फाइनेंस लि. को वर्ष 2017 में बेस्ट परफॉर्मिंग प्राइमरी लेंडिंग इंस्टीट्यूट अंडर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम फॉर ईडब्ल्यूएस/एलआईजी कैटेगरी के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने पुरस्कृत किया था। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित यह समारोह सरकार की तीन प्रमुख पहलों की वर्षगांठ का अवसर था- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अटल मिशन फॉर रीज्यूवेनेशन आॅफ अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (एएमआरयूटी) और स्मार्ट सिटीज मिशन।
 
यह पुरस्कार प्राप्त करने पर आईआईएफएल होम फाइनेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनू रात्रा ने कहा, एनएचबी के सहयोग से यहाँ उपस्थित होना और यह पुरस्कार लेना हमारे लिये गर्व का क्षण है, क्योंकि हमने पीएमएवाय-हाउसिंग फॉर आॅल मिशन की जिम्मेदारी ली है। वहीं श्री रात्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना- हाउसिंग फॉर आॅल पर एक केस स्टडी भी प्रस्तुत की।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »